RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ की चर्चित शराब घोटाले पर आज बड़ी सुनवाई होगी। जानकारी के अनुसार एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) इस घोटाले के दो आरोपियों को झारखंड से लेकर रायपुर पहुंच गई है। झारखंड एसीबी शराब घोटाले में झारखंड जेल में बंद अतुल सिंह और मुकेश मनचंदा को ट्रांजिट रिमांड पर रायपुर ले आई है। दोनों आरोपी श्री ओम साईं बेवरेजेस प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर हैं। इन्हें आज यानी 29 अगस्त को रायपुर विशेष कोर्ट में पेश किया जाएगा। टीम झारखंड से रायपुर लेकर पहुंच गई है। बता दें कि अतुल सिंह और मुकेश मनचंदा छत्तीसगढ़ के ही रहने वाले हैं।
कहा जा रहा है कि इनसे पूछताछ में शराब घोटाले से जुड़े कई अहम राज सामने आ सकते हैं। छत्तीसगढ़ के शराब घोटाले की तरह झारखंड में भी घोटाला हुआ है। इस मामले में झारखंड की एसीबी जांच कर रही है। अतुल कुमार सिंह और मुकेश मनचंदा छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं और इन्हें झारखंड एसीबी ने पूछताछ के लिए बुलाया था। झारखंड एसीबी की जांच में खुलासा हुआ है कि राज्य में छत्तीसगढ़ की तर्ज पर ही घोटाला हुआ है। अभी भी इसकी जांच चल रही है।
ये भी पढ़ें: WhatsApp में AI…वॉट्सएप यूजर्स को मिलेगा राइटिंग हेल्प, भावनाओं को देगा शब्द, जानें कैसे काम करेगा फीचर
बता दें कि छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में 26 अगस्त को आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने कोर्ट में 6वीं चार्जशीट दाखिल की थी, ये चार्जशीट विदेशी शराब के अवैध सिंडिकेट से जुड़ी थी। EOW ने जेल में बंद ओम साईं बेवरेज कंपनी के विजय कुमार भाटिया, नेक्सजेन पावर के संजय मिश्रा, मनीष मिश्रा और अभिषेक सिंह के खिलाफ पेश की गई। चार्जशीट में बताया गया था कि नई नीति में FL 10 लाइसेंस जिन तीन कंपनियों को दिया गया। ये कंपनी विदेशी शराब की खरीद कर सरकारी दुकान में देती थी, जिसके 10 प्रतिशत लाभ का बंटवारा दो हिस्सों में होता था।
तीन कंपनियों में ओम साईं बेवरेज प्राइवेट लिमिटेड अतुल सिंह और मुकेश मनचंदा की थी, जिसमें राजनीतिक प्रेरित व्यक्ति विजय कुमार भाटिया को हिडन लाभार्थी बनाया गया। कंपनी के लाभ का 60% हिस्सा सिंडिकेट को देने के बाद 40% हिस्से में 52% विजय भाटिया को जाता था। विजय भाटिया ने अपने लोगों को कंपनी में डमी डायरेक्टर बनाया और कंपनी से वेतन के रूप में 16 से अधिक खातों में लाभ का हिस्सा प्राप्त किया। जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि लगभग 14 करोड़ रुपये विजय भाटिया को प्राप्त हुए थे।