RAIPUR NEWS. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के गांधी छात्रावास में इस वर्ष गणेशोत्सव का आयोजन श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया। इस बार विद्यार्थियों ने भगवान गणेश की स्थापना “मिशन सिंदूर” थीम पर कर उत्सव को एक नई पहचान दी।
“मिशन सिंदूर” थीम को समृद्धि, सकारात्मकता और एकता का प्रतीक माना गया। इसकी परिकल्पना छात्र अधिनायक हुलेश साहू और वरिष्ठ छात्र पुष्पेंद्र साहू ने की थी। छात्रावास के वार्डन डॉ. राजेंद्र जांगड़े ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह आयोजन छात्रों के लिए प्रेरणादायी है और सामूहिकता की भावना को मजबूत करता है।
छात्रों ने अपने वक्तव्य में कहा कि “मिशन सिंदूर” केवल सजावट नहीं बल्कि उस ऊर्जा और पवित्रता का दर्पण है, जो छात्र जीवन की चुनौतियों से लड़ने की शक्ति देता है।
गणेशोत्सव के अवसर पर पूरा छात्रावास भक्ति और सांस्कृतिक उमंग से सराबोर रहा और छात्रों ने मिलकर इस आयोजन को यादगार बना दिया। इस आयोजन में कनिष्ठ छात्र महावीर पटेल, कुमार पनिफ, मयंक साहू, रविकांत, दिग्विजय, विनोद सहित सभी छात्रावासियों ने उल्लेखनीय योगदान दिया।





































