RAIPUR NEWS.रायपुर के ड्रग्स सिंडिकेट से जुड़े हुए पांच बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें दो युवतियां भी है। पंजाब से हेरोइन लाकर रायपुर में खपाई जा रही थी। इस गैंग के पास से पुलिस को 57 लाख रुपए की ड्रग्स मिली है। ड्रग्स सप्लाई के लिए ही अनूठा डिजिटल तरीका भी इस्तेमाल कर रहे थे।
पंजाब से छत्तीसगढ़ पहुंच रही थी पाकिस्तान और अफगानिस्तान की ड्रग्स। सीक्रेट डिजिटल तरीके से हो रही थी युवाओं के बीच ड्रग्स सप्लाई। पंजाब के ड्रग डीलरों का सबसे खास ड्रग पेडलर मनमोहन सिंह उर्फ जग्गू हुआ गिरफ्तार। छत्तीसगढ़ की नसों में नशा घोलने वालों पर रायपुर पुलिस का मिशन प्रहार।
रायपुर की पुलिस में 57 लाख रूपों की हेरोइन के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें ड्रग्स का मुख्य सप्लायर मनमोहन सिंह उर्फ जग्गू और उसकी पत्नी जसप्रीत कौर शामिल हैं। इनकी एक साथी दिव्या जैन, नितिन पटेल विजय मोटवानी भी इस मामले में गिरफ्तार किए गए हैं। यह सब मिलकर रायपुर में बड़े आराम से ड्रग्स का धंधा कर रहे थे।
रायपुर के एसएसपी डॉक्टर लाल उमेंद्र सिंह ने बताया कि यह सभी रायपुर के हीरापुर इलाके में वीर सावरकर नगर जलवायु तालाब के पास आरडीए कॉलोनी में रहकर अपने काले कारनामे को अंजाम दे रहे थे। पुलिस को सूचना मिली थी कि विजय मोटवानी ग्राहक की तलाश में ड्रग्स लेकर घूम रहा है। सबसे पहले पुलिस ने इसे पकड़ा और उसके बाद पूरे गैंग का पर्दाफाश हुआ।
नशे के इस गंदे धंधे में ड्रग्स सप्लायर डिजिटल तरीके का इस्तेमाल करते थे। सोशल मीडिया पर ग्रुप बनाकर QR कोड भेजा करते थे । कोड पर ड्रग्स की पेमेंट हासिल किया करते थे इसके बाद ड्रग्स को एक जगह पर छुपा कर उसका वीडियो लोकेशन ग्राहक को भेज दिया करते थे, फिर ग्राहक उस लोकेशन पर जाकर ड्रग्स हासिल कर लेता था । यह इतने शातिर थे कि ग्राहकों से सीधे तौर पर नहीं मिलते थे और ग्राहक भी सिर्फ उसी को बनाते थे जो या तो पुराने ग्राहकों के रेफरेंस से आते थे या जिन पर भरोसा होता था।
ड्रग सप्लायर से अब तक हुई पूछताछ को लेकर रायपुर के एसएसपी ने कहा कि ड्रग्स का इंटरनेशनल लिंक भी हो सकता है। पाकिस्तान और अफगानिस्तान से पहले पंजाब और फिर पंजाब से ड्रग्स छत्तीसगढ़ लाई जा रही थी। गैंग के सदस्यों के साथ गिरफ्तार हुई दिव्या जैन चार्टर्ड अकाउंटेंट की स्टूडेंट है, मगर अपने दोस्तों का साथ देने के चक्कर में अब पुलिस की गिरफ्त में है। इस मामले में गिरफ्तार हुई जसप्रीत कौर मनमोहन सिंह की पत्नी है, कुछ महीने पहले ही दोनों की शादी हुई मगर गुनाह के जरिए फायदा कमाने के लालच ने अब इन्हें सलाखों के पीछे भेज दिया है।