RAIPUR NEWS.अनुकंपा नियुक्ति की मांग लेकर पिछली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल से लेकर वर्तमान भाजपा सरकार में लगातार 307 दिनों तक लगातार हड़ताल पर बैठे दिवंगत पंचायत शिक्षाकर्मी अनुकंपा संघ के लोग फिर एक बार धरने पर बैठ गए हैं।
गुरुवार को बड़ी संख्या में महिलाएं अपने बच्चों के साथ पंचायत मंत्री विजय शर्मा के घर के बाहर पहुंची। मंत्री के नहीं होने पर दरवाजे के बाहर ही धरने पर बैठ गईं।
इन दिवंगत पंचायत शिक्षाकर्मी की महिलाओं की मांग है की कांग्रेस सरकार के समय सीएम विष्णुदेव साय, मंत्री ओपी चौधरी, पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने कहा था कि भूपेश सरकार उनके साथ अन्याय कर रही है। भाजपा नेताओं ने सरकार बनते ही दो दिनों में मांग पूरी करने की बात कही थी, लेकिन सरकार बनने के लगभग दो साल हो चुके हैं इसके बावजूद इन्हे दर दर भटकना पड़ रहा है,जबकि हम पात्रता के आधार पर नौकरी मांग रहे हैं।
बता दें की ये प्रदर्शनकारी उन पंचायत शिक्षाकर्मियों के परिजन हैं, जिनकी मृत्यु संविलियन के पहले हुई थी, अनुकंपा का प्रावधान होने के बाद भी इन्हे नौकरी नहीं दी गई है।
महिला कर्मियों ने कराया था सामूहिक मुंडन
गौरतलब है कि पूर्व की कांग्रेस सरकार में इस लंबित मांग को लेकर संघ की महिला पदाधिकारियों ने अपना सामूहिक मुंडन कराकर विरोध जताया था। 307 दिनों तक रायपुर के बूढ़ातालाब पर हड़ताल की थी। उस दौरान बीजेपी नेताओं ने संघ के कार्यकर्ताओं और शिक्षाकर्मियों से मिलकर हड़ताल को समर्थन दिया था। इतना ही नहीं प्रदेश में अपनी सरकार बनने पर मांगें पूरी करने का वादा किया था पर आज पर्यंत तक उनकी मांगें पूरी नहीं हुई हैं। अब भी दिवंगत पंचायत शिक्षाकर्मी कल्याण संघ के परिजन और पदाधिकारी दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर हैं।