RAIPUR NEWS. मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार सीएम विष्णुदेव साय विदेश दौरे पर जा रहे हैं। आज वे दिल्ली रवाना हो गए हैं। वहीं से कल यानी 21 अगस्त को वे विदेश के लिए रवाना होंगे। दिल्ली में सीएम साय वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं। बतौर मुख्यमंत्री यह पहला विदेश दौरा होगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ उनकी पत्नी कौशल्या देवी साय और अधिकारी भी विदेश दौरे पर जा रहे हैं। मंत्री रामविचार नेताम, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल भी सीएम के साथ दिल्ली रवाना हुए। मंत्री गजेंद्र यादव, मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने सीएम को सीऑफ किया।
10 दिन के इस दौरे से पहले उन्होंने कहा कि जापान और साउथ कोरिया का प्रवास रहेगा। जापान वर्ल्ड एक्सपो का आयोजन है, जिसमें शामिल होंगे। यहां इलेक्ट्रॉनिक्स, फूड प्रोसेसिंग, ऑटोमोबाइल्स तीनों क्षेत्र में अच्छा काम हो रहा है। प्रदेश में भी इन क्षेत्रों में अपार संभावनाएं है। प्रदेश की नई उद्योग नीति को लेकर जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए उद्यमियों को आमंत्रित करेंगे। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जापान की ओसाका में वर्ल्ड एक्सपो में उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे और छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे।
सीएम का पहला विदेश दौरा काफी मायनों में बहुत ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है। दरअसल छत्तसीगढ़ में निवेश की अपार संभावनाएं हैं। ऐसे में छत्तीसगढ़ की सरकार इस पर प्रयास कर रही है। सीएम साय के विदेश दौरे का मकसद प्रदेश में निवेश औद्योगिक विकास और रोजगार सृजन के अवसर तलाशना है। 21 अगस्त से 31 अगस्त तक इनका विदेश दौरा कार्यक्रम तय है।
ये भी पढ़ें: SBI में जॉब के लिए तुरंत करें अप्लाई, 5,583 पदों पर हो रही भर्ती, ऐसे करें आवेदन