NEW DELHI NEWS. ट्रंप की टैरिफ की धमकियों का दरकिनार हो रही हैं। दरअसल, रूस ने अमेरिकी धमकी के बीच भारत से बड़ा डील कर लिया है। रूस से भारत में तेल और ऊर्जा संसाधनों का निर्यात जारी रहेगा। इस बीच, आईफोन ने भी बड़ा ऐलान किया कि अमेरिका में मेड इन इंडिया का आईफोन बिकेगा। दरअसल, रूस के प्रथम उप प्रधानमंत्री डेनिस मंटुरोव ने को कहा कि रूस से तेल और ऊर्जा संसाधनों का भारत में प्रवाह जारी है और मॉस्को को एलएनजी निर्यात की संभावनाएं नजर आ रही हैं। इसी के साथ जयशंकर और मंटुरोव ने IRIGC-TEC सत्रों के प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर किए, जिसका विवरण बाद में भारत और रूस की सरकारों की तरफ से जारी किया जाएगा।
व्यापार, आर्थिक, वैज्ञानिक-तकनीकी और सांस्कृतिक सहयोग पर भारत-रूस अंतर-सरकारी आयोग (आईआरआईजीसी-टीईसी) के 26वें सत्र की सह-अध्यक्षता करते हुए मंटुरोव ने कहा कि हम कच्चे तेल और तेल उत्पादों, तापीय और कोयले सहित ईंधन का निर्यात जारी रखे हुए हैं। हम रूसी LNG के निर्यात की संभावना देखते हैं। भारतीय पक्ष की ओर से आयोग की सह-अध्यक्षता विदेश मंत्री एस. जयशंकर तीन दिवसीय यात्रा पर यहां पहुंचे हैं। रूसी नेता ने कहा कि हम शांतिपूर्ण परमाणु क्षेत्र में व्यापक सहयोग का विस्तार करने की उम्मीद करते हैं, जिसमें कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र निर्माण परियोजना के सफल अनुभव के आधार पर सहयोग भी शामिल है.।
ये भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस में साथ दिखेंगे सनी और बॉबी देओल, इस फिल्म की स्क्रिप्ट सुन रो पड़े धर्मेंद्र
डिप्टी पीएम मंटुरोव ने कहा कि विशेष रूप से वर्तमान परिस्थितियों में एक समान रूप से महत्वपूर्ण कार्य निर्बाध पारस्परिक समझौते सुनिश्चित करना है. हम रूस और भारत के बीच 90 प्रतिशत से अधिक भुगतान राष्ट्रीय मुद्राओं में स्थानांतरित करने में पहले ही सफल रहे हैं. बैठक के बाद, जयशंकर ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि हमने व्यापार और आर्थिक क्षेत्र, कृषि, ऊर्जा, उद्योग, कौशल विकास, गतिशीलता, शिक्षा और संस्कृति सहित व्यापक क्षेत्रों में अपने सहयोग पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि जैसा कि हम नेताओं के वार्षिक शिखर सम्मेलन की तैयारी कर रहे हैं, मुझे विश्वास है कि आज की IRIGC-TEC बैठक के परिणाम समय की कसौटी पर खरी उतरी भारत-रूस साझेदारी को और आगे बढ़ाएंगे।
iPhone 17 सभी मॉडल की मैन्युफैक्चरिंग करेगा Apple
Apple भारत में अपने अपकमिंग iPhone 17 लाइनअप के सभी मॉडल की मैन्युफैक्चरिंग करेगा। इनमें दो प्रो मॉडल भी शामिल हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी के नए आईफोन मॉडल सितंबर में लॉन्च होंगे। एपल लॉन्च के साथ ही अमेरिका में मेड इन इंडिया आईफोन बेचेगा। Bloomberg ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि अमेरिका और चीन के बीच चल रहे ट्रेड वार के चलते एपल ने चीन पर अपनी निर्भरता कम करने के लिए डिवाइस प्रोडक्शन के लिए भारत का रुख किया है।