RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा तेज हो गई है। इसके साथ ही संभावना जताई जा रही है कि साय कैबिनेट का विस्तार 20 अगस्त को सकता है। राजभवन के दरबार हाल में नए मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी। छत्तीसगढ़ में भी हरियाणा की तरह कैबिनेट का विस्तार किया जा सकता है। अभी तक छत्तीसगढ़ में 13 मंत्री ही शपथ लेते रहे हैं। नियमों के तहत विधायकों की संख्या के 15 प्रतिशत ही मंत्री बन सकते हैं। ऐसे में 90 विधायकों में 13.5 मंत्री बन सकते हैं। चूंकि हरियाणा में भी 90 विधायक हैं और वहां 14 मंत्री बनाए गए हैं इसलिए छत्तीसगढ़ में भी मुख्यमंत्री समेत 14 मंत्री का फॉर्मूला लागू करने की तैयारी है।
बता दें कि अंबिकापुर से टीएस सिंहदेव को हराने वाले विधायक राजेश अग्रवाल और आरंग विधायक गुरू खुशवंत साहेब मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मिलने सीएम हाउस सोमवार को देर शाम पहुंचे। दोनों ही विधायकों की मुख्यमंत्री के साथ वन टू वन चर्चा हुई। बता दें कि मंत्रिमंडल में जिन तीन नामों की चर्चा है, उसमें इन दोनों नेताओं के साथ ही दुर्ग से विधायक गजेंद्र यादव का नाम भी शामिल है। इसके अलावा देर शाम तक चार- पांच अन्य विधायकों ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात की है।
ये भी पढ़ें: जेलेंस्की के साथ यूरोप के 7 नेता पहुंचे वाइट हाउस, ट्रंप बोले-रूस और यूक्रेन के बीच खत्म होने वाला है युद्ध
दूसरी तरफ, बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल और रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा सोमवार शाम अचानक राजभवन पहुंच गए। दोनों नेताओं के अचानक राज्यपाल रमेन डेका से मुलाकात के बाद मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज हो गई हैं। हालांकि, बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं ने राज्यपाल से मुलाकात के लिए पहले से समय मांग रखा था। राजभवन से आज समय मिला इसलिए दोनों नेता राजभवन पहुंचे थे।
ये भी पढ़ें: भिलाई में बनेगा नया निगम कार्यालय, स्टेट कैपिटल रीजन से राजनांदगांव भी शामिल होगा
https://www.youtube.com/watch?v=vl_g0A22wrM
ये नाम सबसे आगे चल रहे
नए मंत्री पद के लिए रेस में कई नाम आगे हैं। इनमें आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब, बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल, दुर्ग से विधायक गजेंद्र यादव, अंबिकापुर से विधायक राजेश अग्रवाल और रायपुर उत्तर से पुरंदर मिश्रा का नाम आगे है। इसी बीच, छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह दिल्ली रवाना हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात का कार्यक्रम है।