MUNGELI NEWS. कृष्ण जन्माष्टमी की छुट्टी के दिन जब पुलिस अधिकारी आराम के मूड में थे, तभी पुलिस मुखिया (डीजीपी) अरुण देव गौतम के एक संदेश ने सबकी नींद उड़ा दी। सुबह-सुबह सभी रेंज के आईजी को पुलिस मुख्यालय से निर्देश मिले कि दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक होगी। इस बैठक का असर सीधे मुंगेली जिले में दिखाई दिया, जहाँ “ऑपरेशन बाज” की शुरुआत हुई।
इस अभियान के तहत पुलिस ने नशे के सौदागरों पर बड़ी कार्रवाई की। आरोपियों के गले में तख्ती लटकाकर उस पर लिखा गया – “हमसे बचिए और अपने बच्चों को बचाइए, हम हैं नशे के सौदागर”। इसके बाद मुंगेली शहर में इन आरोपियों का जुलूस निकाला गया।
मुंगेली जिले में नशे के कारोबारियों पर पुलिस का शिकंजा कसते हुए कुल 08 तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजा गया।पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने बताया कि “ऑपरेशन बाज” के तहत ब्राउन शुगर, चरस, अफीम जैसे घातक नशे की तस्करी और बिक्री करने वालों पर कार्रवाई की गई है। ऐसे लोग युवाओं का भविष्य खराब कर उन्हें नशे की लत लगाने का काम कर रहे थे।
एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को ऐसे व्यक्तियों की सूची तैयार करने और कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। उनके मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा, अनुविभागीय अधिकारी मयंक तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक एस.आर. घृतलहरे और नवनीत पाटिल के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम गठित की गई। इन टीमों ने अवैध रूप से ब्राउन शुगर, गांजा, चरस, अफीम की तस्करी, बिक्री और सेवन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की।