BOLLYWOOD NEWS. बॉक्स ऑफिस में दो बड़ी फिल्मों को क्लैश होने जा रहा है। स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले आज यानी 14 अगस्त को रजनीकांत की कुली और ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की वॉर 2 रिलीज होंगी। एक्शन से भरपूर इस फिल्मों को प्री-एडवांस बुकिंग भी तेजी से हो रही है है। कुली ने वॉर 2 को प्री बुकिंग में पीछे छोड़ दिया है। इसी के साथ कुली ने भारत में प्री-सेल में 45+ करोड़ और विदेशों में 55+ करोड़ की कमाई की है, जिससे पहले दिन दुनिया भर में एडवांस बुकिंग से इसक कुल कमाई 100+ करोड़ हो गई है। बता दें कि थलपति विजय की लियो (143 करोड़ की कमाई) का रिकॉर्ड कुली तोड़ सकती है।
रजनीकांत ने अपनी गैंगस्टर एक्शन ड्रामा फिल्म कुली के साथ सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म में नागार्जुन, आमिर खान, श्रुति हासन और उपेंद्र सहित कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है। वहीं दिलचस्प स्टार कास्ट वाली इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। लोकेश कनगराज निर्देशित इस फिल्म ने सिर्फ़ प्री-सेल के ज़रिए ही दुनिया भर में पहले दिन 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। वाईआरएफ यूनिवर्स की धमाकेदार एक्शन थ्रिलर ‘वॉर 2’ में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ कियारा आडवाणी ने अहम रोल प्ले किया है।
ये भी पढ़ें: आज रात से एनुअल फास्टैग…3000 रुपए में 200 बार टोल क्रॉसिंग, हर बार 70% तक सस्ता पड़ेगा, ऐसे करें आवेदन
रिपोर्ट के अनुसार कुली की तमिल 2 डी फॉर्मेट में 12 लाख 95 हजार 44 टिकटों की प्री सेल हुई है। वहीं, हिंदी 2 डी फॉर्मेट में इसके 53 हजार 173 टिकटों की प्री सेल हुई है, जबकि तेलुहु 2डी फॉर्मेट में इसने 3 लाख 74 हजार 802 टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई है और कन्नड़ में इसके 7 हजार 242 टिकटों की प्री सेल हुई है। इसी के साथ पूरे देश में कुली की 17 लाख 30 हजार 261 टिकटों की प्री बुकिंग हुई है। वहीं कुली ने एडवांस बुकिंग से बिना ब्लॉक सीटों के 37.2 करोड़ और ब्लॉक सीटों के साथ 46.36 करोड़ का कलेक्शन किया है।
दूसरी ओर, वॉर 2के हिंदी 2डी फॉर्मेट में 3 लाख 40 हजार 944 टिकटों की प्री सेल हुई है, जबकि तमिल 2डी फॉर्मेट में इसे 9 हजार 641 टिकटों की प्री सेल हुई है। तेलुगु 2डी फॉर्मेट में इसके 3 लाख 85 हजार 907 टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई है। इसी के साथ देशभर में इसके सभी फॉर्मेट में कुल 7 लाख 52 हजार 694 टिकटों की प्री सेल हुई है। वॉर 2 ने एडवांस बुकिंग में बिना ब्लॉक सीटों के 20.57 करोड़ का कलेक्शन किया है, जबकि ब्लॉक सीटों के साथ इसका कलेक्शन 32.21 करोड़ रुपए हैं।