DANTEWADA NEWS. बस्तर इलाके में किरंदुल स्थित एनएमडीसी के प्लांट में एक बार फिर बड़ा हादसा हो गया है। दरअसल, राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (NMDC) के कन्वेयर बेल्ट में भीषण आग लगी है। वार्ड नंबर 12 फाइन ओर कैंप के नजदीक कन्वेयर बेल्ट में आग लगने से पूरे प्लांट में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं। हालांकि खबर लिखे जाने तक आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।
प्लांट में आग लगने की वजह से प्रोडक्शन रुका हुआ है। जानकारी के अनुसार लगभग 200 मीटर से अधिक बेल्ट में आग लगी है। आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका। इन्हीं कन्वेयर बेल्ट के माध्यम से लौह अयस्क को पहाड़ो से नीचे लाया जाता है। इस आगजनी से NMDC का प्रोडक्शन फिलहाल रुका हुआ है, जिससे करोड़ों के नुकसान का अनुमान लगाया गया है। फिलहाल इस आगजनी में जान का नुकसान नहीं हुआ है।
बता दें कि 21 जनवरी 2020 को भी दंतेवाड़ा जिले के NMDC किरंदुल के लौह अयस्क खदान आग लग गई थी। खदान के 11 सी के डाउन हिल में मंगलवार को आग लग गई, जहां CISF के जवान और दमकल की गाड़ियां घटना स्थल पर पहुंची, जिसके बाद फायर फाइटर्स आग बुझाई गई थी।