DURG NEWS. बारिश के बीच नदी-नाले उफान पर है। इस दौरान प्रशासन लोगों को नदी-नालों को पार करने के लिए अलर्ट जारी किया गया है। इसके बाद हादसे हो रहे हैं। इस बीच, शिवनाथ नदी में बड़ा हादसा हो गया है। दुर्ग जिले में दो हादसों में दो युवकों की शिवनाथ नदी में डूबकर मौत हो गई। पहली घटना सिरसा चौकी क्षेत्र के ग्राम सिरसा की है, जहां दोस्तों के साथ नहाने गया युवक तेज बहाव में बह गया। समोदा निवासी साहिल देशमुख की डूबने से मौत हो गई।
इस घटना की सूचना मिलते ही दुर्ग एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाकर युवक का शव बरामद किया। दूसरी घटना में शिवनाथ नदी में मोहारा एनीकेट में प्रशान्त सोनी ( 35 साल) की नदी में डूबने से मौत ही गई। घटना के बाद से परिजनों में शोक का माहौल है।
ये भी पढ़ें: महावतार नरसिम्हा ने इन फिल्मों को तोड़ा रिकॉर्ड, 15 दिन में ही कर ली छप्पड़फाड़ कमाई, जानिए अब तक कलेक्शन
घटना की सूचना के बाद एसडीआरफ की टीम ने मशक्कत के बाद प्रशांत के शव को नदी से बाहर निकाल लिया। दरअसल कुछ दिनों से बारिश थम गई है, जिससे शिवनाथ नदी का जलस्तर कम हो रहा है, जिसे देखकर ग्रामीण और युवा नदी में नहाने पहुंचते है और दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में गोठान की जगह ‘गौधाम’, विस्तार से जानें इस योजना के बारे में




































