SHRINAGAR NEWS. पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में सर्चिंग बढ़ा दी गई है। इस बीच, कुलगाम में जवानों ने आज यानी 2 अगस्त को एक आतंकी को मार गिराया है। अभी इलाके में 2 से 3 आतंकी और छिपे हो सकते हैं, इसलिए जवानों ने कुलगाम के अखल जंगल को घेर लिया है। इसके साथ ही सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच फायरिंग जारी है। आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों के ऑपरेशन का यह दूसरा दिन है। सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन को और प्रभावी बनाने के लिए इलाके की घेराबंदी को मजबूत कर दिया है और अतिरिक्त सुरक्षा बलों को मौके पर भेजा गया है।
भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स ने सोशल मीडिया पर पर बताया कि कि ऑपरेशन अखल, कुलगाम: रातभर रुक-रुक कर और तीव्र गोलीबारी जारी रही। सतर्क सैनिकों ने संतुलित जवाबी कार्रवाई करते हुए आतंकियों की घेराबंदी और सख्त कर दी। भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स ने बताया है कि अभी इलाके में 2 से 3 आतंकी और छिपे हो सकते हैं। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप, जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और CRPF ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें: 14GB डेटा सिर्फ 1 रुपए में मिलेगा, जानिए होश उड़ाने वाला प्लान, ये बेनिफिट्स भी मिलेंगे
एक अधिकारी ने बताया कि इलाके में आतंकी गतिविधि की गुप्त सूचना मिलने के बाद शनिवार को सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। जंगल में कुल कितने आतंकी छिपे हैं, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए इलाके में और सिक्योरिटी फोर्सेज को भेजा गया है। सूत्रों ने दैनिक भास्कर को बताया कि छिपे हुए आतंकवादी पीपुल्स एंटी-फासीस्ट फ्रंट (PAFF) संगठन के हैं।
दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के जंगल क्षेत्र में आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ज्वाइंट ऑपरेशन जारी है। चिनार कॉर्प्स ने जानकारी दी है कि भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की संयुक्त टीम ने खुफिया इनपुट के आधार पर शुक्रवार देर शाम क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। कुलगाम में आज का ऑपरेशन, जम्मू-कश्मीर में इस हफ्ते की तीसरी मुठभेड़ है। इससे पहले, 28 जुलाई को सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन महादेव के तहत, लिडवास के जंगलों में पहलगाम हमले में शामिल 3 आतंकियों को मारा था। 31 जुलाई को पुंछ में LoC के पास दो और आतंकी घुसपैठ के दौरान मारे गए थे।
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ऑपरेशन महादेव के अगले दिन, 29 जुलाई को पहलगाम हमले के आतंकियों के मारे जाने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तीनों आतंकियों के नाम सुलेमान, अफगान और जिब्रान हैं। ये तीनों आतंकी पहलगाम हमले में शामिल थे।
ये भी पढ़ें: अजय देवगन की इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही कमा लिए इतने करोड़, जानिए अब कब होगी रिलीज