SURAJPUR NEWS. सूरजपुर के विश्रामपुर से शादी की सालगिरह समारोह में शामिल होने बिहार निकले एक परिवार भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गया है। बताया जा रहा है कि पटना जिले के रानी तालाब इलाके में उनकी कार अनियंत्रित होकर सोन नहर में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
मिली जानकारी के अनुसार सभी मृतक विश्रामपुर के निवासी थे। घायलों में नंदन सिंह और उनकी बेटी शामिल हैं। जिनका इलाज अभी पटना एम्स में चल रहा है। बताया जा रहा है कि विश्रामपुर निवासी नंदन सिंह अपने परिवार के साथ कार से बिहार के वैशाली नगर जा रहे थे। जहां वे परिवार के शादी के सालगिरह समारोह में शामिल होने जा रहे थे।
रास्ते में पटना के रानी तालाब थाना क्षेत्र के सरैया गांव के पास अचानक कार बेकाबू हो गई और सोन नहर में जा गिरी। बताया जा रहा है कि गाड़ी चलाते समय नंदन सिंह को नींद आ गई, जिससे यह बड़ा हादसा हो गया। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सभी को नहर से बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया है। इस दौरान तीन लोगों की मौत हो गई। घटना से विश्रामपुर में भी शोक का माहौल है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
बलरामपुर के भेड़ाघाट के पास बोलेरा पलटा
इधर एक अन्य घटना में बलरामपुर जिले से होकर गुजरने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग 343 में भेड़ाघाट के पास आज एक बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। वाहन की रफ्तार तेज थी और सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे थे इसलिए यह हादसा हुआ। इस एक्सीडेंट में तीन लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए सीएससी राजपुर में प्राथमिक उपचार के बाद अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है।
एक्सीडेंट जहां हुआ वहां बोलेरो वाहन पूरी तरह से पलट गई थी और वह क्षतिग्रस्त भी हो गई थी। ऐसे में एक्सीडेंट के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने रुक कर घायलों को वहां से बाहर निकाला। उसके बाद इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। तेज रफ्तार और खराब सड़क हादसे की वजह मानी जा रही है।