BOLLYWOOD NEWS. सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान की अब बॉलीवुड में एंट्री होने जा रही है। इब्राहिम, काजोल और पृथ्वीराज सुकुमारन स्टारर फिल्म सरजमीं का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म एक ऐसे परिवार की कहानी है जहां बाप आर्मी ऑफिसर है, बेटा आतंकवादी बन जाता है और मां ममता में डूबी रहती है। ट्रेलर में इब्राहिम का किरदार हरमन पहले सेना की वर्दी में दिखता है फिर बाद में कट्टर रूप में सामने आता है।
इसके साथ पृथ्वीराज और काजोल के बीच इमोशन और टकराव की झलक भी देखने को मिलती है। 2 मिनट 13 सेकंड के इस ट्रेलर में एक्शन, इमोशन और देशभक्ति का मिश्रण दिखता है। ट्रेलर की शुरुआत में इब्राहिम बर्फ में चलते हुए नजर आते हैं और वॉइसओवर है कि कुछ घाव तब तक नहीं मिटते जब तक उनकी याद नहीं मिट जाती। इस फिल्म में इब्राहिम के साथ पहली बार काजोल काम कर रही हैं।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के इस स्कूल का प्रिंसिपल करता था छेड़छाड़-दुर्व्यवहार, विरोध में ग्रामीणों ने स्कूल में जड़ दिया ताला
इस फिल्म में काजोल मां के किरदार में हैं, जो बेटे को लेकर दो भावनाओं के बीच जूझती हैं। फिल्म को कायोज ईरानी ने निर्देशित किया है, जो बोमन ईरानी के बेटे हैं और पहले स्टूडेंट ऑफ द ईयर में अभिनेता रह चुके हैं। ये फिल्म धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है और 25 जुलाई को जियो हॉटस्टार पर रिलीज होगी। अब देखना यह है कि इब्राहिम के अभिनय को लोग कितना पसंद करते हैं।
ये भी पढ़ें: एलन मस्क की राजनीति में Entry, अमेरिका पार्टी बनाई…जानिए इससे कैसे बनेंगे समीकरण
दूसरी ओर, सलमान खान की अगली फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान का मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है। एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म का मोशन पोस्टर भी शेयर किया है। पोस्टर में सलमान का चेहरा खून में लथपथ है। वो बड़ी मूंछें के साथ गुस्से में दिख रहे हैं। बैकग्राउंड में बर्फ से ढके पहाड़ नजर आ रहे हैं। ये फिल्म 2020 में गलवान घाटी में भारत और चीन की सेनाओं के बीच हुई खतरनाक झड़प पर बेस्ड है। जो बिना एक भी गोली चलाए लड़ी गई थी। ये जंग 15,000 फीट की ऊंचाई पर लड़ी गई थी।
इस फिल्म को सलमान खान फिल्म्स प्रोड्यूस और अपूर्व लाखिया डायरेक्ट करेंगे। इसमें सलमान के अपोजिट चित्रागंदा सिंह नजर आएंगी। फिल्म का म्यूजिक हिमेश रेशमिया देने वाले हैं। फिल्म में सलमान, कर्नल बी.संतोष बाबू की भूमिका में नजर आएंगे। बता दें कि साल 2020 में लद्दाख के गलवान घाटी में भारत और चीन की सेनाओं के बीच एक खतरनाक झड़प हुई थी। यह इलाका लंबे समय से विवादित सीमा क्षेत्र माना जाता है।