JOB NEWS. बेरोजगार घूम रहे युवाओं को बेहतर मौका मिलने जा रहा है। सरकारी नौकरी के लिए आवेदन मांगे गए हैं, जिसमें 12वीं पास वाले भी अप्लाई कर सकेंगे। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने नई भर्ती निकाली है। बीपीएससी ने लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती का विज्ञापन जारी हो गया है, आवेदन 8 जुलाई से आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर शुरू गए हैं। जिसमें अभ्यर्थी आखिरी तारीख 29 जुलाई 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन शुल्क भी इसी दिन तक भरा जा सकेगा।
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) लोअर डिवीजन क्लर्क की इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों का मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए। साथ ही कंप्यूटर संचालन और कंप्यूटर टंकण का ज्ञान होना भी जरूरी है। योग्यता संबंधित ये जानकारी अभ्यर्थी भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से भी चेक कर सकते हैं। इस भर्ती के अलावा अभ्यर्थी जुलाई की टॉप 10 जॉब लिस्ट से भी नई-नई भर्तियों के लिए फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: One Big Beautiful Bill अमेरिकी संसद में पास, डोनाल्ड ट्रंप बोले- डेथ टैक्स’ से आजादी मिलेगी…जानिए क्या होगा बदलाव
इस नई भर्ती का फॉर्म भरने के लिए 1 अगस्त 2025 को अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र अनारक्षित (पुरुष) अभ्यर्थियों की 37 वर्ष, पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष एंव महिला) और अनारक्षित महिला की 40 वर्ष होनी चाहिए। ऊपरी उम्र में आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट मिलेगी। क्लर्क के पद पर नियुक्ति मिलने के बाद अभ्यर्थियों को लेवल-2 के मुताबिक 19900-63200 रुपये तक प्रति माह सैलरी मिलेगी।
इन पदों के लिए 40,000 से कम आवेदन होने पर प्रारंभिक परीक्षा नहीं ली जाएगी। लेकिन इससे ज्यादा आवेदन होने पर दो चरणों में परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इसमें प्रीलिम्स और मेंस दोनों चरण होंगे। सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को 600 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं एससी/एसटी/महिला/पीएच अभ्यर्थियों को 150 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।
प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान एंव गणित, मानसिक क्षमता जांच आदि से 50-50 सवाल आएंगे। वहीं मुख्य परीक्षा के लिए कैटेगिरी वाइज जारी की गई कटऑफ पार करने वाले अभ्यर्थी सेलेक्ट होंगे। बिहार की इस भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।
इतने पदों पर होगी भर्ती
अनारक्षित वर्ग 13
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 03
अनुसूचित जाति 04
अनुसूचित जनजाति 01
अत्यंत पिछड़ा वर्ग 02
पिछड़ा वर्ग 02
पिछड़े वर्ग की महिलाएं 01
कुल 26