WASHINGTON NEWS. दुनिया के दिग्गज कारोबारी एलन मस्क ने एक नया चैटिंग फीचर लॉन्च कर दिया है। मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी जानकारी दी। XChat नाम का ये नया फीचर बिना फोन नंबर के ही यूजर्स को मैसेज, वॉइस कॉल और वीडियो कॉल की सुविधा देगा। बता दें कि मस्क की नजर है अब WhatsApp, Telegram और Signal जैसे बड़े मैसेजिंग एप्स पर है। बताया गया कि इस एप से यूजर्स को कई तरह की सुविधाएं भी मिलेंगी।
XChat की सबसे बड़ी खासियत ये है कि यहां बात करने के लिए आपको किसी का मोबाइल नंबर नहीं चाहिए। X पर जुड़ा कोई भी यूजर आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में है, तो सीधे चैटिंग और कॉलिंग शुरू कर सकते हैं। मस्क ने इस फीचर को बेहद सुरक्षित बताया है। आपकी चैट्स अब पूरी तरह प्राइवेट रहेंगी, क्योंकि इसमें एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन का इस्तेमाल किया गया है। मतलब आपकी बातों तक किसी तीसरे की पहुंच नहीं होगी।
ये भी पढ़ें: पंडित धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान… बोले-एशिया के दूसरे सबसे बड़े चर्च के सामने करेंगे कथा, बस्तर और जशपुर में धर्मांतरण का अधिक खतरा
XChat में एक और खास फीचर है, वैनिशिंग मैसेज. यानी आप जो मैसेज भेजेंगे, वो कुछ समय बाद खुद-ब-खुद गायब हो जाएगा। इससे आपकी प्राइवेसी और मजबूत हो जाएगी. हालांकि अभी इस फीचर की पूरी जानकारी सामने नहीं आई है कि ये कैसे काम करेगा। इस नए टूल से आप ऑडियो और वीडियो कॉल कर सकते हैं, वो भी बड़ी ही आसानी से फाइल्स शेयर कर सकते हैं।
XChat को Rust नाम की हाई-सिक्योर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज पर बनाया गया है, जो स्पीड और सेफ्टी दोनों के लिए जानी जाती है। मस्क की टीम का दावा है कि इसमें Bitcoin जैसा एन्क्रिप्शन सिस्टम इस्तेमाल हुआ है। XChat फिलहाल बीटा वर्जन में है और केवल उन्हीं यूजर्स को मिल रहा है जो X के पेड सब्सक्राइबर हैं। अगर आपके ऐप में XChat का ऑप्शन दिख रहा है, तो आप 4 डिजिट का पिन सेट कर इसे एक्टिवेट कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: सुकमा ने फिर लगा नक्सलियों को झटका… 16 नक्सलियों ने एक साथ किया सरेंडर, छह नक्सलियों पर था 25 लाख का इनाम
WhatsApp और Telegram के करोड़ों यूजर्स के सामने XChat का रास्ता आसान नहीं है, लेकिन मस्क अपने फैसलों को लेकर हमेशा कॉन्फिडेंट रहे हैं। अब देखना है कि क्या उनका ये नया कदम भी पहले की तरह चर्चा और सफलता बटोर पाएगा या नहीं। ट्रंप से दूरी के बाद मस्क का ये नया कदम दिखाता है कि वो अब सोशल मीडिया और कम्युनिकेशन के मैदान में नई तरह की शुरुआत करना चाहते हैं।