BILASPUR NEWS. अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गए रेलवे के जूनियर इंजीनियर की डैम में डूबने से मौत हो गई। अपने दोस्तों के साथ सत्येंद्र सिंह कंवर रविवार को नहाते समय गहराई में समा गया थे। इसकी सूचना के बाद एसडीआरएफ ने करीब 12 घंटे रेस्क्यू कर आज यानी 26 मई को सुबह शव बरामद कर लिया है। रविवार देर शाम से लेकर रात तक पुलिस और SDRF की टीम तलाश में जुटी रही।

इसके बाद सोमवार सुबह जब पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची तो जूनियर इंजीनियर का शव पानी में तैरता मिला। जानकारी के अनुसार रेलवे के कंस्ट्रक्शन विभाग में जूनियर इंजीनियर सत्येंद्र सिंह कंवर (30) अंबिकापुर का रहने वाले थे। रविवार को सत्येंद्र सिंह अपने पांच दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने कोटा के घोंघा जलाशय स्थित कोरी डैम गए थे। दोस्तों में तीन लड़के और दो लड़कियां भी थे।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में इस तारीख से होगी PSC मेंस की परीक्षा, इस बार लैंग्वेज से होगी शुरुआत…देखें पूरा शेड्यूल

इस दौरान डैम के पास सत्येंद्र अपने दोस्तों के साथ मस्ती कर रहे थे। इसके बाद दोपहर को डैम में नहाने के लिए उतरे थे। पुलिस को दोस्तों ने बताया कि पहले सभी दोपहर में नहाकर वापस आ गए थे, जिसके बाद सत्येंद्र और कुछ दोस्त शाम को दोबारा नहाने के लिए डैम में उतरे। इस दौरान वह गहराई में डूबते गया और डैम में समा गया। उसे डूबते देखकर साथियों ने शोर मचाया। एक साथी को तैरना आता है, जिस पर वह कुछ देर तक गहराई में तलाश करता रहा। लेकिन, उसका कुछ पता नहीं चला।
ये भी पढ़ें: AC की भी एक्सपायरी डेट आती है, जानिए इसकी उम्र और कब होती है बदलने की जरूरत

इस दौरान दोस्तों ने इस घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी। इसकी सूचना कोटा पुलिस मिली तो टीम भी मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद पुलिस ने डैम में बोट के सहारे इंजीनियर की तलाश शुरू कर दी। साथ ही इस घटना की जानकारी अधिकारियों को देकर एसडीआरएफ की मदद मांगी गई।

इसके बाद देर शाम एसडीआरएफ की टीम भी डैम पर पहुंच गई। अंधेरे में एसडीआरएफ की टीम ने इंजीनियर की तलाश करती रही। लेकिन, उसका कुछ पता नहीं चला था। इसके बाद सुबह रेस्क्यू कर शव बरामद किया गया।






































