JASHPUR NEWS. पहलगाम आतंकी हमला का भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दिया है। इसके बाद छत्तीसगढ़ पूरे तिरंगा यात्रा निकाला जा रहा है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जशपुर जिले के दुलदुला तहसील के चराईडाड़ गांव में तिरंगा यात्रा में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने गांव के शिव मंदिर के प्रांगण में शहीदों के परिजनों को शाल और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय सेना के प्रति सम्मान और राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए एकजुटता प्रकट करने के उद्देश्य से हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की।
इस मौके पर बगीचा विकासखंड के शहीद जवान एलके तिर्की की पत्नी रोजालिया तिर्की, शहीद जवान एमानुएल केरकेट्टा की पत्नी निर्मला केरकेट्टा, शहीद जवान अलेक्जेंडर लकडा की पत्नी अल्मा लकड़ा, शहीद जवान प्रभु प्रकाश की पत्नी ईमालिया एक्का, शहीद जवान सुनीत लकड़ा के परिजन ऐलिन लकड़ा, शहीद जवान एचसी इलिसियुस लकड़ा के परिजन कान्ति लकड़ा और जशपुर विकास खंड के भूतपूर्व सैनिक नायक राजू राम, कांसाबेल विकास खंड के भूतपूर्व सैनिक स्वर्गीय रजनीश बड़ा के परिजन मनोभा केरकेट्टा, कुनकुरी विकास खंड के भूतपूर्व सैनिक स्वर्गीय फबीयानोस लकड़ा की पत्नी सुशन लकड़ा और शहीद जवान सिमोन केरकेट्टा की बहू माटिल्डा केरकेट्टा को सीएम साय ने सम्मानित किया।
तिरंगा यात्रा के दौरान सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से शानदार सफलता मिली है। सेना और PM मोदी को हम बधाई देते हैं। पाकिस्तान की हमेशा हम पर बुरी निगाह रहती है। हर बार पाकिस्तान हारा फिर भी नहीं सुधरा। पहलगाम हमले में हमने छग का बेटा भी खोया। ऑपरेशन सिंदूर में 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया किया है। आतंक के सफाए तक ऑपरेशन सिंदूर जारी रहेगा।
इस मौके पर विधायक जशपुर रायमुनी भगत, नगर पालिका अध्यक्ष अरविन्द भगत, जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय, जिला पंचायत उपाध्यक्ष शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, पद्मश्री जगेश्वर यादव, विक्रमादित्य सिंह जूदेव, भरत साय, सुनील गुप्ता, कृष्णा राय, सरगुजा कमिश्नर नरेन्द्र कुमार दुग्गा, आईजी दीपक कुमार झा, कलेक्टर रोहित व्यास, एसएसपी शशि मोहन सिंह, जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार, जनप्रतिनिधिगण आदि मौजूद थे।