ISLAMABAD NEWS. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान लगातार अलग-अलग दावे कर रहा है। भारत ने आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में बसे आतंकियों के 9 ठिकानों को ध्वस्त कर दिए, जिससे बौखलाए पाकिस्तान ने भी कई हमले किए। हालांकि हमेशा की तरह इस बार भी कबूल नहीं रहा था। इस बीच, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने खुद मान लिया है कि भारत ने हमले किए हैं। पाकिस्तान पीएम ने स्वीकार किया है कि भारतीय वायुसेना द्वारा नूर खान एयरबेस और अन्य ठिकानों पर किए गए हवाई हमलों की जानकारी उन्हें रात 2:30 बजे जनरल असीम मुनीर ने फोन कर दी थी।
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि 9-10 मई के बीच की दरिम्यानी रात को लगभग 2:30 बजे जनरल सैयद असीम मुनीर ने मुझे सिक्योर लाइन पर कॉल करके बताया कि भारत की बैलिस्टिक मिसाइल नूर खान एयरबेस और कुछ अन्य इलाकों पर गिरी हैं। हमारी वायुसेना ने अपने देश को बचाने के लिए स्वदेशी तकनीक का इस्तेमाल किया और उन्होंने चीनी लड़ाकू विमानों पर आधुनिक गैजेट और तकनीक का भी इस्तेमाल किया। उन्होंने ये भी दावा किया है कि भारत की तरफ से सीजफायर की पेशकश की गई थी।
ये भी पढ़ें: CG में इस तारीख को होगी Pre B.Ed व Pre D.El.Ed की परीक्षा, जगदलपुर के इन केंद्रों में होगा एग्जाम
इस्लामाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान शहबाज शरीफ ने आगे कहा कि हर जगह आज ये बात हो रही है कि पाकिस्तान की सेना ने किस तरह हिंदुस्तान को जवाब दिया। पठानकोट, उधमपुर और न जाने कहां कहां हमारी सेना ने हमले किए और दुश्मनों को सिर छिपाने की जगह नहीं मिल रही थी। पाकिस्तान के पीएम ने कहा कि सुबह के समय मैं स्विमिंग करने गया और अपने साथ सिक्योर फोन साथ ले गया।
इस दौरान जनरल असीम मुनीर ने मुझे कॉल कर कहा कि हमने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया है और अब वे सीजफायर करना चाहते हैं, इसपर आपका क्या ख्याल है? मैंने कहा- इससे बड़ी और क्या बात हो सकती है। आपने दुश्मन को एक भरपूर थप्पड़ मारा है और अब वो सीजफायर पर मजबूर है। मैं समझता हूं कि आप देर न करें और सीजफायर के ऑफर को कबूल करें।
इधर, भारत के रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि 9 और 10 मई की रात पाकिस्तान की तरफ से हुए हमले को भारत के एयर डिफेंस सिस्टम आकाशतीर ने नाकाम किया था। यह पूरी तरह से स्वदेशी डिफेंस सिस्टम है। यह तीनों सेनाओं के पास मौजूद है। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर एक बैठक हुई। इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल भी मौजूद थे।