NEW DELHI NEWS. देशभर के बेरोजगार युवाओं को सुनहरा मौका मिलने जा रहा है। रेलवे ने एक बार फिर बंपर भर्ती निकाली है। साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे में 1000 से ज्यादा अप्रेंटिस और ड्राइवर के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। आवेदन प्रक्रिया 5 अप्रैल से शुरू होगी। उसके बाद उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट secr.indianrailways.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे। इसमें सैलरी यानी स्टाइपेंड 7,700 – 8,050 रुपए प्रतिमाह मिलेगी।

इसके लिए एजुकेशनल क्वालिफिकेशन 10वीं पास जरूरी है। इसके अलावा संबंधित क्षेत्र में आईटीआई की डिग्री जरूरी है। वहीं 15 से 24 वर्ष जरूरी है, लेकिन सरकारी नियमों के अनुसार उम्र में छूट दी जाएगी। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए 5 वर्ष की छूट दी जाएगी। ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 3 वर्ष की छूट छूट दी जाएगी।
ये भी पढ़ें: दो दिन छत्तीसगढ़ में रहेंगे शाह…रायपुर पहुंचते ही फीडबैक लिया, आज मां दंतेश्वरी के दर्शन कर बस्तर-पंडुम में शामिल होंगे गृहमंत्री

जानिए सिलेक्शन प्रोसेस और जरूरी डॉक्यूमेंट्स
मेरिट लिस्ट
मेडिकल एग्जाम
10वीं की मार्कशीट
12वीं की मार्कशीट
आईटीआई, डिप्लोमा या डिग्री
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 50 ट्रेनें अचानक रद्द, शादी-गर्मी छुट्टी में बाहर जाने वालों की बढ़ेगी परेशानी…देखें पूरा शेड्यूल

उम्मीदवार का फोटो और सिग्नेचर
जाति प्रमाण पत्र
उम्मीदवार का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
आधार कार्ड
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में अब गजानंद और आशीर्वाद सट्टा एप पसार रहे पैर, भाजपा—कांग्रेस ने एक-दूसरे पर लगाया सट्टा खिलाने के आरोप

दूसरी ओर, संघ लोक सेवा आयोग यानी UPSC ने आज 4 अप्रैल को ऑफिशियल वेबसाइट पर NDA (नेशनल डिफेंस अकेडमी) और NA 1 (नेवल अकेडमी) और CDS (कंबाइंड डिफेंस सर्विस) एडमिट कार्ड 2025 जारी कर दिए हैं। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: राज्यसभा में इतने घंटे चर्चा के बाद रात 2:33 बजे वक्फ बिल पास, जानिए पक्ष-विपक्ष कितने पड़े वोट

UPSC NDA, NA की परीक्षा 13 अप्रैल को होगी। इस साल UPSC NDA भर्ती के जरिए 406 पद भरे जाएंगे। इसमें पहले रिटन एग्जाम फिर इंटरव्यू होंगे। ये परीक्षा 13 अप्रैल को आयोजित की जाएंगी। इसके अलावा भी कई तरह की भर्ती निकाली गई है।



































