BHILAI NEWS. हिंदू नववर्ष का भिलाई में ऐसा स्वागत होने वाला है, जैसा शायद ही आपने पहले कभी देखा होगा। अभी तक आप अंग्रेजी नव वर्ष पर ही आयोजनों को देखते रहे हैं। लेकिन भिलाई कैन डू-पर्वत फाउंडेशन 31 मार्च को ऐसा आयोजन कर रहा है, जो भिलाई के लोगों के लिए हिंदू नववर्ष को अविस्मरणीय बना देगा। संस्था के चेयरमैन अतुल पर्वत ने सितारों से 31 मार्च की शाम सजा दी है। इस भव्य आयोजन का नाम है एक शाम श्रीराम खाटूश्याम के नाम।
कबीरधाम पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 12 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर सिर पर कुर्सी रखकर घुमाया
हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2082 के स्वागत में भिलाई कैन डू-पर्वत फाउंडेशन 31 मार्च को महाआयोजन करने जा रहा है। फाउंडेशन के चेयरमैन अतुल पर्वत ने बताया कि यह इस कार्यक्रम के आयोजन का चौथा वर्ष है।
भू-माफियाओं के खिलाफ आदिवासी परिवार ने खोला मोर्चा, बैठा परिवार के साथ भूख हड़ताल, जानें पूरा मामला
अतुल पर्वत ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य साफ है। हिंदू नव वर्ष लोगाें के लिए गर्व का विषय बने। हिंदू नव वर्ष को लेकर भारतीय गौरव का अनुभव करें। हिंदू नव वर्ष को लेकर लोग ये मानें कि विक्रम संवत ही उनकी अपनी संस्कृति और सभ्यता से जुड़ा हुआ है। इसी उद्देश्य से इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
ये सितारे देंगे कार्यक्रम में परफार्मेंस
एक शाम श्रीराम खाटू श्याम के नाम कार्यक्रम में भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ आ रहे हैं। इसके अलावा राइजिंग स्टार सीजन-2 के विनर और सारेगामापा फेम हेमंत बृजवासी, जयपुर से सिंगर प्रमोद त्रिपाठी, छत्तीसगढ़ की सुपर स्टार लोक गायिका आरू साहू प्रमुख रूप से अपनी प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा स्थानीय कलाकार भी अपने अंदाज में हिंदू नव वर्ष विक्रम संवत 2082 का स्वागत करेंगे।
सुरा प्रेमियों पर सरकार की मेहरबानी, 300 रुपए तक कम किए शराब के दाम
महाआयोजन का समय और स्थान
हिंदू गौरव का प्रतीक बनने वाले इस कार्यक्रम का आयोजन 31 मार्च को भिलाई के सेक्टर-7 के हाईस्कूल ग्राउंड में किया गया है। शाम 7 बजे से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। भिलाई कैन डू-पर्वत फाउंडेशन के चेयरमैन अतुल पर्वत ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में शामिल होने और समापन पर प्रसाद ग्रहण करने की अपील की है।
दुर्ग में युवक की बेरहमी से हत्या, इलाके में दहशत… जानिए पूरा मामला
टैरिफ विवाद के बीच ट्रम्प बोले-मोदी मेरे अच्छे दोस्त, यह मामला भी जल्द सुलझ जाएगा