BOLLYWOOD NEWS. बॉलीवुड के कलाकारों की तगड़ी फीस की चर्चा हमेशा होती है। हालांकि एक्टर की तुलना में एक्ट्रेस को कम फीस मिलती है, फिर भी बॉलीवुड की बालाएं खूब कमाई कर रही हैं। इसी लिस्ट में बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी शामिल हो गई हैं। कियारा ने अपने अब तक के करियर में कई हिट फिल्में दी हैं और इंडस्ट्री में अपने लिए खास जगह बना ली है।
कियारा आडवाणी ‘टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स’ के साथ कन्नड़ में डेब्यू करने जा रही हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस ने इस फिल्म के लिए तगड़ी फीस वसूली है। कियारा आडवाणी यश स्टारर ‘टॉक्सिक’ के लिए 15 करोड़ रुपए चार्ज कर रही हैं। इससे वह देश की सबसे ज़्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल हो गई हैं।
ये भी पढ़ें: UPPSC PCS के लिए इतने पदों के लिए 24 मार्च तक सकते है आवेदन, यहां मिलेगी पूरी जानकारी
इस तगड़ी फीस के साथ, कियारा आडवाणी अब प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण के एलीट क्लब में शामिल हो गई हैं। बता दें कि प्रियंका के एस.एस. राजामौली और महेश बाबू के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए 30 करोड़ रुपए चार्ज करने की उम्मीद है। वहीं दीपिका पादुकोण को कथित तौर पर कल्कि 2898 ई. के लिए 20 करोड़ रुपये बतौर फीस मिले थे।
ये भी पढ़ें: अब EOW/ACB करेगी राजस्व निरीक्षक पदोन्नति परीक्षा की जांच, गड़बड़ी की शिकायतों के बाद की गई सिफारिश
इसी के साथ कियारा की कई फिल्में आने वाली हैं। वह ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ वॉर 2 में भी नज़र आएंगी। प्रोडक्शन हाउस यशराज फ़िल्म्स ने हाल ही में घोषणा की है कि यह फ़िल्म 14 अगस्त 2025 को दुनिया भर में रिलीज़ होगी।
ये भी पढ़ें: अब रोमांटिक कॉमेडी का तड़का लगाएंगी कीर्ति सुरेश, साथ में ये कलाकार भी आएंगे नजर
वहीं, फरहान अख़्तर द्वारा निर्देशित डॉन 3 में भी कियारा के रणवीर सिंह के साथ लीड रोल करने की बात कही जा रही थी। हालांकि वह अपनी प्रेग्नेंसी के कारण इस प्रोजेक्ट से हट गई हैं। निर्माताओं ने अभी तक फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं की है। बता दें कि अभिनेत्री ने हाल ही में अपने पति और अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ इंस्टाग्राम पर अपनी प्रेग्नेंसी की खबर अनाउंस की थी।
ये भी पढ़ें: जेल में बंद पूर्व मंत्री कवासी लखमा से नक्सल फंडिंग से जुड़ी पूछताछ, कांग्रेस—भाजपा में छिड़ी नई जंग
बता दें कि इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर कियारा ने एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह अपनी गोद में छोटे पिल्लों को पकड़े हुए खुश दिखाई दीं। इसके साथ ही अभिनेत्री कैमरे के लिए पोज देती भी दिखाई दीं। अभिनेत्री ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर प्रशंसकों को अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी देते हुए खुशखबरी सुनाई थी।