भिलाई। भिलाई 3 में जुए के अड्डे पर पुलिस की स्पेशल टीम ने छापा मारा। शुक्रवार शाम को हुई कार्रवाई में पुलिस ने 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। वही मौके से लगभग 11 लाख कैश के साथ ही बड़ी संख्या में बाइक व मोबाइल फोन जब्त किए हैं। पुलिस रेड के दौरान मौके से कई जुआरी भागने में कामयाब हो गए। यह पूरी कार्रवाई एसपी बद्री नारायण मीणा के निर्देश पर एएसपी की स्पेशल टीम ने की।
स्पेशल टीम ने यहां पर सिविल ड्रेस में छापा मारा था। बताया जा रहा है कि इस रेड कार्रवाई की जानकारी भिलाई तीन पुलिस को भी नहीं दी गई थी। स्पेशल टीम जब जुए के अड्डे पर पहुंची तब भिलाई तीन पुलिस को जानकारी दी गई। कार्रवाई पूरी होने के बाद स्पेशल टीम ने जुआरियों को भिलाई तीन पुलिस के हवाले किया। आगे की कार्रवाई भिलाई तीन पुलिस ने की।
लगातार मिल रही थी शिकायतें
मिली जानकारी के अनुसार bhilai-3 थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिरसा कला में बड़े पैमाने जुआ खेले जाने की शिकायतें मिल रही थी। जुआरियों पर कार्रवाई के लिए एसपी मीणा ने विशेष निर्देश दिए थे। एसपी के निर्देश पर एएसपी संजय ध्रुव ने स्पेशल टीम बनाकर छापा का प्लान बनाया। शुक्रवार शाम को सिरसाकला में दबिश दी गई। जब टीम मौके पर पहुंची तो यहां बड़ी संख्या में जुआरी जुटे हुए थे।
30 ज्यादा हो गए फरार
मौके पर टीम ने 10 जुआरियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। वहीं 30 से अधिक जुआरी भागने में कामयाब हो गए। मौके से जुआ खिलाने वाला सरगना भी फरार हो गया। मौके से पुलिस ने 10 लाख 96 हजार 510 रुपए कैश, 15 मोटरसाइकिल व 10 मोबाइल फोन जब्त किए हैं। सभी जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट व प्रतिबंधात्मक धारा के तहत कार्यवाही की गई है।
किसी बड़े कसिनों की तरह लगता था फड़
पुलिस के अनुसार यहां जुआ का कारोबार किसी केशिनों की तरह चलाया जा रहा था। पुलिस ने जहां छापा मारा वहां संजू सरदार नाम का शख्स जुए का संचालन कर रहा था। पुलिस ने बताया कि यहां जुआ खेलने आने वाले जुआरियों से एंट्री फीस भी ली जाती थी। जुआ का फड़ भी यहां लाखों में लगाया जाता रहा था। शहर नामी-गिरामी लोग यहां जुआ खेलने आते थे।