BOLLYWOOD NEWS. बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन एक जंगल एडवेंचर फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम है ‘रेंजर’। इस फिल्म में विलेन के लिए संजय दत्त को साइन किया गया है। यह फिल्म इसलिए खास है क्योंकि इसके जरिए अजय पहली बार फिल्म ‘मिशन मंगल’ के निर्देशक जगन शक्ति के साथ काम करने वाले हैं। अब तमन्ना भाटिया ‘रेंजर’ की स्टार कास्ट में शामिल हो गई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘रेंजर’ में लीड रोल निभाने के लिए मेकर्स ने तमन्ना को चुना है।
इस फिल्म में उनकी जोड़ी अजय देवगन के साथ बनी है। तमन्ना मार्च के अंत तक या अप्रैल के पहले सप्ताह में फिल्म की शूटिंग शुरू कर सकती हैं।’ सूत्रों के मुताबिक तमन्ना इस फिल्म का हिस्सा बनने के लिए बहुत उत्साहित हैं। उनकी भूमिका अच्छी तरह लिखी गई है और इसमें एक खास मोड़ भी है। उन्होंने फिल्म के लिए अपनी कई तारीखें दी हैं और तैयारी शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: ढाबों में हो रहा था घरेलू गैस सिलेंडर का इस्तेमाल, जांच करने पर मिले 8 सिलेंडर
तमन्ना ने डायरेक्टर जगन शक्ति के साथ स्क्रिप्ट पर भी कई बार चर्चा की है।’ यह एक एक्शन-ड्रामा फिल्म हो सकती है। इसे लव फिल्म्स बना रही है, जिसके साथ अजय देवगन पहले “दे दे प्यार दे” फिल्म पर काम कर चुके हैं। फिल्म को पूरे साल में अलग-अलग चरणों में शूट किया जाएगा और 2026 में सिनेमाघरों में बड़े स्तर पर रिलीज होगी। यह एक महंगी फिल्म होगी। फिल्म में नए तरह के सींस भी होंगे।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के इस शहर में रची गई शराब घोटाले की साजिश, इन अफसरों से पूछताछ के लिए EOW ने मांगी अनुमति
दूसरी ओर, जितेंद्र कुमार की वेब सीरीज ‘कोटा फैक्ट्री 3 को दर्शकों द्वारा खूब प्यार मिला था। अब इसका चौथा पार्ट आने वाला है। यह सीजन नई कहानी और चुनौतियों के साथ आएगा। चौथे सीजन का हिंट तो पिछले साल ही मिल गया था। अब इसको लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।
ये भी पढ़ें: अंतरिक्ष से धरती पर सकुशल उतरीं सुनीता विलियम्स, 9 महीने से फंसी थीं…अंतरिक्ष यान ड्रैगन का सक्सेस रेट 100%
रिपोर्ट्स के मुताबिक…‘यह सीजन अगले साल यानी 2026 में रिलीज हो सकता है। दूसरे और तीसरे सीजन की तरह इसे नेटफ्लिक्स पर ही रिलीज किया जाएगा।’ तीसरे सीजन के आखिर में वैभव आईआईटी की परीक्षा में असफल हो जाता है और यह दिखाया गया है कि उस पर इसका गहरा प्रभाव पड़ता है।
ये भी पढ़ें: औरंगजेब पर नागपुर में विवाद के बाद तोड़फोड-आगजनी, 65 उपद्रवी गिरफ्तार…जानिए कैसे फैली हिंसा
चौथे सीजन में वैभव के भविष्य और उसकी आगे की यात्रा को दिखाया जा सकता है। साथ ही यह भी दिखाया जा सकता है कि क्या वह कोटा में रहकर दोबारा कोशिश करता है या किसी और रास्ते को चुनता है। खैर, अभी तक न ही रिलीज डेट और ना ही कहानी को लेकर मेकर्स की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा की गई है।