तीरंदाज डेस्क। उत्तर प्रदेश के मथुरा में बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है। शुक्रवार देर रात आगरा दिल्ली रेल मार्ग पर मथुरा जिले में मालगाड़ी के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में जान माल का तो नुकसान नहीं हुआ लेकिन रेलवे को बड़ी चपत लगी है। हादसे के कारण कई ट्रेनों का रूट बदलना पड़ा है वहीं कई ट्रेने रद्द कर दी गई हैं। वही रेलवे द्वारा घटना की जांच की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार मथुरा जिले में शुक्रवार देर रात आगरा दिल्ली ट्रैक पर भूतेश्वर वृंदावन स्टेशन के बीच मालगाड़ी के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए। मालगाड़ी में सीमेंट लोड था और यह ट्रेन दिल्ली से आगरा जा रही थी। मालगाड़ी के पटरी से उतरने की सूचना मिलते ही रेलवे के उच्च अधिकारी व स्थानीय पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। रात ज्यादा होने के कारण रिस्टोरेशन का काम शुरू नहीं किया जा सका। शनिवार सुबह कोहने के बीच पटरी से उतरे डिब्बों को हटाने का काम किया जा रहा है। इस दौरान मथुरा रूट से जाने वाली कई यात्री ट्रेनें प्रभावित हो गई है।
उत्तर मध्य रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार हादसे के कारण अप, डाउन व तीसरी लाइन पर ट्रेनों का आवागमन पूरी तरह से बाधित हुआ है। उच्च अधिकारियों के नेतृत्व में रिस्टोरेशन का कार्य तेजी से किया जा रहा है। हादसे के कारण तीनों ट्रैक प्रभावित हुए हैं। इसकी वजह से रेलवे द्वारा 10 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है वहीं एक दर्जन ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से रवाना किया जा रहा है। इस वजह से यह ट्रेनें अपने गंतव्य स्थल स्टेशन पर देरी से पहुंचेंगी।
जनवरी माह में दूसरा हादसा
जनवरी माह में रेलवे का यह दूसरा हादसा है। इससे पहले पश्चिम बंगाल के जलपाइगुड़ी जिले में दोमोहानी के निकट 14 जनवरी को बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। इनमें से कुछ डिब्बे पलट गए थे। हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं 36 से ज्सादा लोग यात्री घायल हो गए थे। इस मामले की अभी जांच भी पूरी नहीं हुई और मथुरा में मालगाड़ी बेपटरी हो गई। रेलवे द्वारा मालगाड़ी के पटरी उतरने की जांच की जा रही है।