RAIPUR NEWS. नगरीय निकाय चुनाव के बाद कांग्रेस के नेतृत्व और संगठन के खिलाफ बयानबाजी करने वाले नेताओं और कार्यकर्ताओं पर गाज गिर सकती है। नगरीय निकाय चुनाव में पार्टी की करारी हार के बाद पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ने नेतृत्व पर सवाल उठाए उठाए थे। नगरीय निकाय का चुनाव परिणाम आने के बाद पीसीसी चीफ दीपक बैज पहली बार दिल्ली गए हैं। वहां पर प्रदेश प्रभारी और संगठन के प्रमुख पदाधिकारी से मिलेंगे।
कवर्धा जिला पंचायत में BJP का कब्जा, सरकारी नौकरी छोड़ने वाले ईश्वरी साहू बने अध्यक्ष
कुछ दिन पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ने नेतृत्व पर सीधा सीधा आरोप लगा दिया था कि पैसा लेकर टिकट दी गई है। इसके साथ-साथ उन्होंने यह भी कहा था कि लेनदेन करके विधानसभा और लोकसभा चुनाव में पार्टी के खिलाफ काम करने वालों को कांग्रेस प्रवेश करा दिया गया है। उन्होंने तो यहां तक कह दिया था कि अगर नेतृत्व परिवर्तन नहीं हुआ तो वो राजीव भवन जाना बंद कर देंगे।
बेटे की शेरवानी के पैसे लेने के बाद भी खामियां मिलीं, सुधरवाने गए तो बुरा बर्ताव किया, अब FIR दर्ज
इसी तरह नेतृत्व परिवर्तन की बात होने पर पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने भी आदिवासी नेतृत्व की बात करते हुए पूर्व डिप्टी CM टीएस सिंहदेव के खिलाफ बयानबाजी की थी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इसे गंभीरता से लेते हुए कुलदीप चुनाव जुनेजा को नोटिस जारी किया था।
संगठन ने इस पर कार्यवाही का फैसला प्रदेश अध्यक्ष के पास सुरक्षित रखा है। टिकट नहीं मिलने से नाराज कुछ पूर्व पार्षद के निर्दलीय चुनाव लड़ने और पार्टी के खिलाफ बयानबाजी करने पर उन्हें पार्टी से निष्कासित किया जा चुका है।
नगरीय निकाय का चुनाव परिणाम आने के बाद पीसीसी चीफ दीपक बैज पहली बार दिल्ली गए हैं। वहां पर प्रदेश प्रभारी और संगठन के प्रमुख पदाधिकारी से मिलेंगे। शुक्रवार को दिल्ली गए दीपक बैज की अब तक किसी भी वरिष्ठ नेता से मुलाकात नहीं हुई है।
पत्रकार गोली मारकर हत्या, सीतापुर में बाइक से गिराकर दागीं गोली
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट से मुलाकात कर वे इस पूरे मामले की रिपोर्ट देंगे। ऐसा माना जा रहा है कि इस मामले में पार्टी हाई कमान कुछ सख्त निर्णय ले सकती है।
इधर बैज के दिल्ली दौरे को लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस की दशा-दिशा सब खराब है। कांग्रेस अब जनता से दूर हो चुकी है। कांग्रेस ने जनहित को मुद्दा नहीं बनाया। कांग्रेस नेता एक ही परिवार की चाकरी करते हैं। अब कुछ भी कर ले कांग्रेस का कुछ होने वाला नहीं है।