JAGDALPUR NEWS. छत्तीसगढ़ में एक बार फिर एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) और आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) की संयुक्त टीम ने कार्रवाई शुरू कर दी है। बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा जिले के अलग-अलग जगहों के 14 ठिकानों पर ACB और EOW ने ताबड़तोड़ छापेमारी की है। फिलहाल कार्रवाई जारी है। जांच के बाद ही स्थिति साफ होगी।
इस दौरान सुकमा में DFO समेत छिंदगढ़ और कोंटा के 2 शिक्षकों के घर छापेमार कार्रवाई चल रही है। बीजापुर के सहायक आयुक्त के जगदलपुर के धरमपुरा स्थित मकान में भी टीम ने दबिश दी है। यहां उनके रिश्तेदारों के घर में भी कार्रवाई चल रही है। रायपुर से पहुंची ACB और EOW की टीम जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग…रोमांचक मुकाबले में इंडिया ने वेस्टइंडीज को इतने रन से हराया, ये रहे मैच के हीरो
जानकारी के अनुसार सुकमा के DFO अशोक पटेल के घर तड़के टीम पहुंची। हालांकि, इस कार्रवाई की स्थानीय प्रशासन को कोई सूचना नहीं थी। इस दौरान DFO के घर में ACB और EOW की टीम ने एक साथ दबिश दी। दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। इसी तरह छिंदगढ़ और कोंटा के 2 शिक्षकों के घर में भी जांच जारी है। एक शिक्षक कांग्रेस सरकार के दौरान DMC भी रह चुके हैं।
बीजापुर के सहायक आयुक्त आनंदजी सिंह के निवास में भी छापा पड़ा है। आनंदजी सिंह पहले दंतेवाड़ा में भी सहायक आयुक्त के पद पर रह चुके हैं। वे वर्तमान में बीजापुर में पोस्टेड हैं। जगदलपुर में भी उनका निवास है। छापे में मिले दस्तावेजों को जब्त कर टीम जांच कर रही है।
बता दें कि जगदलपुर और रायपुर में कुछ दिन पहले ही IT ने 3 कारोबारियों के ऑफिस और फैक्ट्री समेत 10 ठिकाने पर छापेमारी की थी। इनमें बस्तर चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्याम सोमानी, रामा स्टील और रामा उद्योग ग्रुप पर छापा पड़ा था। टैक्स चोरी की शिकायत पर रेड की गई थी।
इसके साथ ही जांच टीम ने कोंटा और छिंदगढ़ ब्लॉक में कई ठिकानों पर रेड की है। सुकमा में जिन जगहों पर रेड की कार्रवाई हुई है। वहां से क्या कुछ बरामद हुआ है ये पता अभी नहीं चल पाया है।