BHILAI NEWS. प्रदेश का सबसे बड़े महिला सम्मान समारोह का आयोजन भिलाई के वैशालीनगर विधानसभा में किया गया। एक होटल में हुए इस कार्यक्रम में तीन हजार से ज्यादा महिलाओं को अभिनेत्री जयाप्रदा, उर्मिला मातोड़कर सहित मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी कौशल्या देवी साय ने सम्मानित किया। कार्यक्रम के आयोजक एवं विधायक रिकेश सेन ने कहा कि महिलाओं के बिना पूरी दुनिया अधूरी है।
अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे इतने हजार बर्खास्त B.Ed शिक्षक, जानिए पूरा मामला
उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में महिलाएं अपना परचम लहरा रही है। यहां उन्होंने हर उस महिला को सम्मानित करने की कोशिश की है जो अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही है। कार्यक्रम को अभिनेत्री जयाप्रदा, उर्मिला मातोड़कर और सीएम साय की धर्मपत्नी कौशल्या देवी ने भी संबोधित किया।
दूसरी ओर, अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मल्टीपरपस हायर सेकण्डरी स्कूल पेण्ड्रा के आडिटोरियम में जिला स्तरीय गीत, संगीत, नृत्य, सांस्कृतिक कार्यक्रम, क्विज प्रतियोगिता एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में नारी सशक्तिकरण पर केन्द्रित कार्यक्रमों और ‘‘एक नारी सब पर भारी’’ नारे से सभागार गुंजता रहा। समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए 155 महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
माधवन-नयनतारा की टेस्ट इस तारीख OTT पर होगी रिलीज, जानिए कैसी है कहानी
कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा रैम्प वॉक कर तख्ती लेकर महिला सशक्तिकरण के लिए केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं-प्रधानमंत्री मातृ वंदन, नोनी सुरक्षा, सुकन्या समृद्धि, बेटी बचाओ, मुख्यमंत्री कन्या दान, महतारी वंदन, सक्षम, महिला कोष, लखपति दीदी, स्वच्छाग्राही आदि योजनाओं की जानकारी प्रदर्शित किया गया।
Rashifal : आज आयुष्मान योग…वृषभ राशि वालों के लिए आज का दिन है बेहद खास
मरवाही विधायक प्रणव कुमार मरपची समारोह के मुख्य अतिथि थे। नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री समीरा पैकरा ने समारोह की अध्यक्षता की। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित भव्य एवं विशाल जिला स्तरीय समारोह में स्थानीय कला जत्था दल ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति के साथ ही बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर आधारित शानदार नाटिका की प्रस्तुति देकर बेटियों को पढ़ाने के लिए संदेश दिया। खूबसूरत और भावुक प्रस्तुति से मुख्य अतिथि मरपची ने 1100 रूपए का नगद पुरस्कार देकर उन्हें सम्मानित किया।
PM आवास योजना को लेकर विधानसभा में जमकर हंगामा, ओपन स्कूल बोर्ड की गड़बड़ी का मुद्दा भी गूंजा
इसी तरह रंग-बिरंगे पोशाक में महिलाओं द्वारा ‘‘बेटी हूं मैं बेटी, मैं तारा बनूंगी’’ की शानदार प्रस्तुति से नगरपालिका परिषद पेण्ड्रा के अध्यक्ष राकेश जालान ने 1500 रूपए का नगद पुरस्कार दिया। समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए 155 महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इनमे स्वच्छ भारत मिशन के तहत 98 स्वच्छताग्राही, ग्रामीण आजीविका मिशन-बिहान की 20 महिलाएं, 15 मितानिन, 7 महिला कोटवार, जल जीवन मिशन से 6 और महिला एवं बाल विकास विभाग से 9 महिलाएं शामिल हैं।
महिला दिवस पर नारी शक्ति का वंदन: वृहद महतारी वंदन सम्मेलन में जारी होगी 13वीं किश्त की राशि