RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ में इन दिनों जिला और जनपदों में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पदों के चुनाव को लेकर सियासत गर्म है। चुनाव की तारीख बदलने को लेकर कांग्रेस के नेता भाजपा पर हमलावर है। अब तो यह मुद्दा विधानसभा तक पहुंच गया। गुरुवार को सदन में कांग्रेस विधायकों ने यह मुद्दा उठाया।
आपको बता दे कि इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उमेश पटेल और अनिल भेड़िया ने कहा कि जहां कांग्रेस सदस्य की संख्या ज्यादा है, वहां बिना वजह चुनाव रद्द किए जा रहे हैं। कांग्रेस सदस्यों की खरीद-फरोख्त की कोशिश हो रही है। कांग्रेस विधायकों ने मंत्री से जवाब देने की मांग की। जवाब नहीं मिलने से नाराज विपक्षी विधायकों ने सदन से वॉक आउट कर दिया।
इसके बाद विधानसभा में एक दिलचस्प नाजरा देखने को मिला। सदन से वॉक आउट करने के बाद विपक्षी विधायक नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत के कमरे में बैठे हुए थे। इसी दौरान वित्त मंत्री ओपी चौधरी और विधायक अजय चंद्राकर उन्हें मानने पहुंचे। दोनों नेताओं के अनुरोध के बाद कांग्रेस के विधायक मान गए और दोबारा कार्यवाही में शामिल होने पहुंचे।
यह भी पढ़ें: माफियाओं ने दे दी तेंदुए को फांसी, ललितपुर के गौना में अपनी तरह का यह दूसरा मामला
यह भी देखें:
यह भी पढ़ें:क्या महाकुंभ का हादसा एक खतरनाक षडयंत्र का हिस्सा है?
बता दें कि गुरुवार को प्रश्नकाल के दौरान सदन में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। दिल्ली और मुंबई में इन्वेस्टर मीट, राजनांदगांव में मल्टी विलेज सप्लाई प्लांट, अकलतरा नगर पंचायत में गौण खनिज राजस्व से काम कराने का मामला सदन में गूंजा। इस दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के जमकर तकरार देखने को मिली।
अब दूसरा शिगूफा छोड़ रही कांग्रेस: विजय शर्मा
जनपद और जिला पंचायत में विपक्ष के खरीद फरोख्त के आरोप पर और विपक्ष के सदन से बहिर्गमन पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का बयान भी सामने आया है उन्होंने कहा है कि बीजेपी लोकतंत्र का सम्मान करने वाली पार्टी है । जनादेश जो आ गया सो आ गया । विष्णु देव की सरकार से नहीं सक पा रही कांग्रेस, इसलिए अब ईवीएम के बाद दूसरा शिगूफा छोड़ रहे हैं । अभी इन्हें कई और शिगूफे ढूंढने होंगे । विजय शर्मा ने कहा कि बीजेपी की न रफ्तार तार रुकेगी, ना आकार रुकेगा।
यह भी देखें:
यह भी पढ़ें:ललितपुर मेडीकल कॉलेज में प्रसूता की मौत, परिजनों ने काटा जमकर हंगामा