NEW DELHI NEWS.पेपर लीक के बाद रेल मंत्रालय ने एक बड़ा बदलाव करते हुए विभागीय प्रमोशन के लिए होने वाली सभी परीक्षाएं रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) से कराने का फैसला किया है। आरआरबी सभी विभागीय पदोन्नति परीक्षाएं केंद्रीकृत कंप्यूटर आधारित (सीबीटी) माध्यम से कराएगा। दरअसल, एक दिन पहले ही सीबीआई ने उत्तर प्रदेश के मुगलसराय में पूर्व मध्य रेलवे के 26 अधिकारियों को विभागीय परीक्षा के पेपर लीक करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। छापेमारी के दौरान इनसे 1.17 करोड़ रु. नकद जब्त किए गए थे।
अब तक पदोन्नति परीक्षाएं रेलवे मंडल और जोन आंतरिक रूप से खुद करवाते थे। हाल में इन परीक्षाओं में भ्रष्टाचार और अनुचित साधनों के प्रयोग के कई आरोप सामने आए थे। रेलवे मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि क्षेत्रीय रेलवे परीक्षा के लिए कैलेंडर बनेगा और परीक्षाएं इसके आधार पर होंगी। डिजिटल और कंप्यूटराइज्ड तकनीक के इस्तेमाल से नकल, पेपर लीक और अन्य धांधलियों पर रोक लगेगी।
ये भी पढ़ें: लोगों के पैसे चट कर गए HDFC बैंक के कर्मचारी, अकाउंट से पैसे खत्म हुए तब खुला मामला
परीक्षा केंद्रों का चयन ओपन टेंडर और क्वालिटी एंड कॉस्ट बेस्ड सलेक्शन प्रक्रिया से होगा। केंद्रों में 100% सीसीटीवी निगरानी होगी, जिसमें परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे पहले और समाप्ति के 1 घंटे बाद तक रिकॉर्डिंग होगी। परीक्षा से 10 दिन पहले शहर और 4 दिन पहले केंद्र का नाम बताया जाएगा।
ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल 25 साल बाद फिर भिड़ेंगे Team India और न्यूजीलैंड, तब हार गया था भारत, लेकिन अब पलड़ा भारी
परीक्षा के बाद उम्मीदवारों को उत्तर, उत्तर पुस्तिका और सही उत्तर कुंजी दिखाई जाएगी। किसी उत्तर पर संदेह होने पर आपत्ति दर्ज करा सकेंगे। आवेदन पत्रों में क्यूआर कोड और बारकोड होगा, जिससे फर्जी आवेदन की पहचान हो सकेगी।
ये भी पढ़ें: खाकी: द बंगाल की नेटफ्लिक्स में आ गई रिलीज डेट, अब बॉस और बंबा दा की सुनेंगे दहाड़
वहीं, रेलवे बोर्ड ने देशभर के सभी डिवीजन में ग्रुप सी तक के सभी विभागीय चयन प्रक्रिया से होने वाली भर्तियों को रद्द कर दिया है। बोर्ड ने बुधवार को यह आदेश जारी किया है। बिहार में सीबीआई ने कार्रवाई करते हुए करीब 18 लोगों को विभागीय परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप में पकड़ा है। ंइसके अलावा देश के कई डिवीजन से ऐसी शिकायतें आ रही थीं।
बोर्ड का आदेश मिलने के कुछ घंटों के भीतर ही एसईसीआर ने सभी प्रक्रिया निरस्त कर दी हैं। साथ ही चीफ पर्सनल ऑफिसर ने इस बारे में आदेश जारी कर दिए हैं।सीबीआई ने पैसे इकट्ठा करने और प्रश्नपत्रों के वितरण में शामिल होने के आरोप में आरोपी सीनियर डीईई (ऑप्स) और अन्य रेलवे कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा वेस्टर्न रेलवे और वेस्ट सेंट्रल रेलवे में भी सीबीआई ने ऐसे ही मामलों में गिरफ्तारी की है।