BOLLYWOOD NEWS. वेब सीरीज ‘खाकी: द बिहार चैप्टर’ के बाद अब खाकी: द बंगाल चैप्टर की रिलीज डेट आ गई है। नीरज पांडे द्वारा निर्देशित इस सीरीज में करण टैकर, रवि किशन, अविनाश तिवारी, अभिमन्यु सिंह और आशुतोष राणा जैसे प्रतिभाशाली कलाकारों ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं। 25 नवंबर 2022 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस सीरीज ने अपनी दमदार कहानी और शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया था। इसकी सफलता के बाद निर्माताओं ने दूसरे सीजन ‘खाकी: द बंगाल चैप्टर’ की घोषणा की थी। अब उन्होंने इस बहुप्रतीक्षित सीरीज की रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया है।
खाकी: द बंगाल…’ का प्रीमियर 20 मार्च को नेटफ्लिक्स पर होगा। बहुप्रतीक्षित क्राइम थ्रिलर सीरीज ‘खाकी: द बंगाल चैप्टर’ का ट्रेलर बुधवार, 5 मार्च, 2025 को रिलीज होगा। नेटफ्लिक्स ने अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो साझा करते हुए इसकी पुष्टि की है। उन्होंने लिखा…‘बॉस और बंबा दा की दहाड़ सुनने के लिए तैयार हो जाइए।’
ये भी पढ़ें: CBI की बड़ी कार्रवाई…रेलवे परीक्षा लीक मामले में 17 लोको पायलट समेत 26 गिरफ्तार, इतने करोड़ कैश भी बरामद, जानिए कैसे खुला पूरा मामला
नीरज पांडे ही इस बार भी सीरीज का का निर्देशन कर रहे हैं। जिससे दर्शकों की उम्मीदें बढ़ गई हैं। इसके बारे में प्रोसेनजीत ने बताया कि पूरी कास्ट के साथ मिलकर काम करने में उन्हें कैसा लगा। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि मैं नीरज पांडे जैसे निर्माता और नेटफ्लिक्स के साथ एक ऐसे प्रोजेक्ट के लिए जुड़ा, जो दर्शकों की नब्ज टटोलता है।
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत 5वीं बार चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में, जानिए मैच के टर्निंग प्वाइंट
‘खाकी: द बंगाल चैप्टर’ सत्ता संघर्ष, एक्शन और कई अप्रत्याशित मोड़ पर आधारित है, जो दर्शकों को बांधे रखती है। उन्होंने आगे कहा कि हमने इस कहानी को आकार देने में अपना दिल लगा दिया और मुझे उम्मीद है कि दर्शक उसे उतना ही पसंद करेंगे, जितना हमने इसके निर्माण के दौरान मेहनत की।
ये भी पढ़ें: सीडी कांड में 7 साल बाद भूपेश बघेल बरी, कहा-मुकदमे का कोई आधार ही नहीं, पूर्व CM ने कहा-सत्यमेव जयते
इस सीरीज का निर्माण फ्राइडे स्टोरीटेलर्स ने किया है और इसका निर्देशन देबात्मा मंडल और तुषार कांति रे ने किया है। इसमें शाश्वत चटर्जी, ऋत्विक भौमिक, आदिल जफर खान, चित्रांगदा सिंह, पूजा चोपड़ा, आकांक्षा सिंह, मिमोह चक्रवर्ती और श्रद्धा दास भी अहम भूमिकाओं में हैं।
ये भी पढ़ें: पंचायत सचिव की घोर लापरवाही… 6 महिला पंचों की जगह उनके पतियों को दिलाई शपथ
खाकी: द बंगाल चैप्टर’ सीरीज साल 2000 की शुरुआत में एक ऐसे शहर में सेट की गई है, जहां अपराध का बोलबाला है। सत्ता के भूखे राजनेताओं के साथ ही गैंगस्टर भी हावी हैं। शहर में पांव पसार रहे अपराध को खत्म करने के लिए आईपीएस अर्जुन मैत्रा की एंट्री होती है और वह लोगों को न्याय दिलाने के लिए कड़े फैसले लेते हैं। शहर के हालात ऐसे हो जाते हैं कि वहां पर वफादारी और दोस्ती खत्म होती दिखती है और वे गुप्त शत्रु में बदल जाते हैं।