DUBAI NEWS. चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली। ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 49.3 ओवर में 264 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने 48.1 ओवर में 6 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया। विराट कोहली ने सबसे ज्यादा (84) रनों की पारी खेली। हार्दिक पंड्या ने लगातार दो छक्के लगाकर जीत तय कर दी और केएल राहुल के छक्के ने भारत को जीत दिला दी।
भारत लगातार 3 बार चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचने वाला पहला देश बना। इससे पहले 2013, 2017 में भी फाइनल में पहुंचा था। इस जीत से तय हो गया कि फाइनल दुबई में खेला जाएगा। दूसरा सेमीफाइनल बुधवार को द. अफ्रीका-न्यूजीलैंड में होगा। विजेता से भारत 9 मार्च को फाइनल खेलेगा। इस मैच में भारत के ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल कुछ खास नहीं कर पाए और जल्दी ही आउट होकर चले गए।
ये भी पढ़ें: सीडी कांड में 7 साल बाद भूपेश बघेल बरी, कहा-मुकदमे का कोई आधार ही नहीं, पूर्व CM ने कहा-सत्यमेव जयते
वहीं, रोहित आईसीसी के सभी फॉर्मेट के फाइनल में पहुंचने वाले पहले कप्तान बने। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप-2023, वर्ल्ड कप-23, टी-20 वर्ल्ड कप-24 और अब चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच गए हैं। प्लेयर ऑफ द मैच बने विराट कोहली ने कहा कि मैं एक-एक रन लेने में खुश था। जब एक बल्लेबाज के तौर पर आप गैप में सिंगल निकालने लगते हैं, तो आपको पता चल जाता है कि आप अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं।
ये भी पढ़ें: पंचायत सचिव की घोर लापरवाही… 6 महिला पंचों की जगह उनके पतियों को दिलाई शपथ
ऑस्ट्रेलिया ने 153 गेंदों पर कोई रन नहीं बनाया, जबकि भारत ने सिर्फ 124 गेंदें डॉट खेलीं। ऑस्ट्रेलिया ने 20 चौके व 8 छक्के जमाए, जबकि भारत ने 16 चौके व 7 छक्के ही जमाए। लेकिन भारत ने दौड़कर 127 सिंगल्स लिए, जबकि ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज सिर्फ 103 सिंगल्स ही ले पाए। इस तरह सिंगल्स भारत के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुआ।
ये भी पढ़ें: चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद इस महीने फिर भारत-पाकिस्तान के बीच होगा मुकाबला, जानिए कितने मैच होंगे
इस मैच में विराट कोहली ने चेज में 98 गेंद में 84 रन की शानदार पारी खेली। वे किसी आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में 7वीं बार प्लेयर ऑफ द मैच रहे। चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले दुबई की धीमी पिच पर औसत विनिंग टोटल 252 रन था, लेकिन कोहली ने लक्ष्य छोटा साबित कर दिया।
ये भी पढ़ें: दुर्ग और राजनंदगांव जिला पंचायत में BJP की जीत, रोमांचक मुकाबले मे महिलाओं ने मारी बाजी
विराट ने पारी में सिर्फ पांच चौके लगाए। रोहित (28) और शुभमन (43) के विकेट जल्दी गिरने के बाद विराट ने लगातार स्ट्राइक रोटेट करते हुए टीम पर रन रेट का प्रेशर नहीं बनने दिया। बाकी काम राहुल और हार्दिक ने कर दिया। इस मैच के जीत के हीरो विराट को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है।