RAIPUR NEWS. एथलीट से पॉवर लिफ्टर बनी रायपुर की नमी राय पारिख ने कमाल कर दिया। नमी ने पंजाब के लुधियाना में संपन्न राष्ट्रीय सीनियर क्लासिक पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता के 57 kg वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है। उन्होंने महिलाओं की ओवर ऑल सर्वश्रेष्ठ विजेता खिलाड़ियों में दूसरा स्थान प्राप्त कर स्ट्रॉंग वुमन ऑफ़ इंडिया सेकंड का खिताब जीता है।
ज्ञात हो कि इन्होंने 57 kg वर्ग में 402.5 किलो वेट लिफ्ट कर स्वर्ण पदक जीतकर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है। नमी राय ने विगत वर्ष 2024 में हैदराबाद की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कीर्तिमान स्थापित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया था।
एथलीट से पॉवर लिफ्टर बनीं
रायपुर में रहने वाली नमी राय का मायका मैंगलोर में है। छह साल पहले तक नमी एथलीट के रूप में अपना खेल कॅरियर देख रही थीं। वे 100 मीटर दौड़ पर फोकस कर रही थीं। लेकिन छह साल पहले यानी 2019 में मैंगलोर में खेल प्रतियोगिता के दौरान उनकी मुलाकात पाॅवर लिफ्टर कोच मोहम्मद अज़मत से हुई। मोहम्मद अज़मत ने नमी की फिटनेंस और स्ट्रैंथ को देखते हुए उन्हें पाॅवर लिफ्टिंग में हाथ आजमाने की सलाह दी। इसके बाद नमी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा।
बस्तर के जिस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का PM ने किया था लोकार्पण, वो अब निजी हाथों में

स्ट्रांग वुमन ऑफ इंडिया नमी राय पारिख।
रायपुर में ससुराल
नमी अब रायपुर के देवेन्द्र नगर में रहती हैं। यहाँ उनकी ससुराल है। नमी के पति सनी पारिख बिजनेसमैन हैं और सीलिंग और हाइड्रोलिक्स का काम करते हैं। घर के कामकाज के साथ ही हर रोज तीन घंटे प्रैक्टिस के लिए वे निकालती हैं। हर रोज की यही मेहनत आज उन्हें इस मुकाम पर ले गई है।
धरी गईं नापतौल विभाग की महिला इंस्पेक्टर, ACB ने रिश्वत लेते पकड़ा
CM, मंत्री पावर लिफ्टिंग संघ ने दी बधाई
स्ट्रॉंग वुमन ऑफ़ इंडिया द्वितीय का खिताब जीतने पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, खेल मंत्री टंकराम वर्मा खेल विभाग, छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के पदाधिकारी सहित छत्तीसगढ़ पॉवर लिफ़्टिंग संघ के अध्यक्ष बी एल चंदवानी, कार्यकारी अध्यक्ष तुलसी सोनी, महासचिव कृष्णा साहू, टीम के प्रशिक्षक आसिफ अली सहित समस्त पदाधिकारियों एवं खिलाड़ियों ने अपनी ओर से नमी राय को बधाई दी है।
23 रन बनाकर भी बाबर आजम ने रचा इतिहास, दिग्गजों के क्लब में बनाई जगह, लेकिन हो रही आलोचना