BHILAI NEWS. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कुरुदडीह स्थित खेत में चोरी की घटना को अज्ञात बदमाशों ने अंजाम दिया है। इसकी शिकायत खेत की देख रेख करने वाले कर्मचारी ने थाने पहुंचकर दर्ज कराई है। जिसमें बताया गया है कि खेत से अज्ञात चोरों ने केबल वायर, पीतल की टोंटियां और बिजली का सामान उठा ले गए हैं। अमलेश्वर पुलिस ने मामले में अज्ञात लोागों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अमलेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम कुरूदडीह में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कृषि फार्म हाउस है। यहां पर नरोत्तम नाम का एक व्यक्ति फार्म की देखरेख करता है। कृषि फार्म में वर्तमान में धान बुआई का काम चल रहा है और सिंचाई के लिये फार्म हाउस के अंदर एक पक्का कमरा बना है।
कमरे के अंदर में बिजली का बोर्ड लगा है जिसमें कटाउट एवं केबल वायर लगा हुआ है। इससे सिंचाई का काम किया जाता है, केबल वायर का मोटर पंप कुंआं के अंदर तक लगा हुआ है।
नरोत्तम के अनुसार 11 फरवरी को 5.30 बजे शाम तक मोटर पंप से सिंचाई का काम किया उसके बाद कमरा के बाहर ताला लगाकर अपने घर चला गया। दूसरे दिन सुबह 6 बजे सुबह फार्म हाउस जाकर देखा तो कमरे का बाहर में ताला लगा था लेकिन कुंदी को तोड़कर किसी ने कमरे में प्रवेश किया।
ये भी पढ़ें : अंबिकापुर में BJP नेता की बदसलूकी से नाराज आदिवासी महिलाओं घेरा थाना
अज्ञात चोर द्वारा बिजली बोर्ड में लगे कटाउट तथा काला रंग का केबल वायर एवं बाहर पंप में लगे पीतल की 5 टोंटिया तथा बाहर खेत में लगा 80 मीटर वायर काटकर चोरी कर ले गया। इस मामले में अमलेश्वर पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।