BOLLYWOOD NEWS. बॉक्स ऑफिस में एक और जोरदार फिल्म आने वाली है। दरअसल, एक्टर विजय देवरकोंडा की फिल्म साम्राज्य: किंगडम (KINGDOM) का दमदार टीज़र रिलीज हो गया है। इसमें रणबीर कपूर ने हिन्दी वर्जन में अपनी आवाज दी है। रणबीर की यह आवाज रूह कंपा देगा। मेकर्स के मुताबिक विजय देवरकोंडा, गौतम टी और अनिरुद्ध की ये फिल्म 30 मई 2025 को सिनेमाघरों में छा जाने के लिए तैयार है।
साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा एक बार फिर से बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं और ऐसा लग रहा है कि कोई आ रहा है जो ‘पुष्पा 2’ को टक्कर देने के लिए तैयार है। ये टीजर बस एक झलक नहीं, बल्कि सिनेमा का असली जादू जैसा नजर आ रहा है। ये झलकियां हर उम्मीद से बढ़कर है, विजय का नया अवतार दमदार है और फिल्म की भव्यता एक नई सिनेमाई क्रांति की आहट की तरह नजर आ रही है।
ये भी पढ़ें: पत्नी के साथ अप्राकृतिक यौन संबंध अपराध नहीं, बिलासपुर हाईकोर्ट ने दिए पति को रिहा करने के आदेश
KINGDOM के हिंदी टीजर में बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर ने आवाज दी है वहीं तमिल वर्जन में अपनी आवाज दी है सुपरस्टार सूर्या ने। इनके अलावा तेलुगु वर्जन में जूनियर एनटीआर ने आवाज दी है। इस फिल्म के 1 मिनट 56 सेकंड के टीजर में विजय का पुनर्जन्म दिखाया गया है और अब जब उनकी वापसी होती है तो लौटकर वो अपने साम्राज्य के महानायक बनते हैं।
ये भी पढ़ें: सांसद के खिलाफ पुलिस परिवार, भोजराज नाग के विरुद्ध FIR को थाने पहुंचे पुलिस परिवार
KINGDOM साम्राज्य’ के टीजर की शुरुआत एक दमदार डायलॉग से होती है जिसमें कहा जा रहा, ‘कभी न रुकने वाला है भीषण युद्ध, लहरों में बहता रक्त, थामो, ठहरो या थककर चूर हो जाओ, ये महायुद्ध ना रुका है और ना रुकेगा। धरा पर आक्रमण होते रहेंगे, शरीर मिट्टी में मिलते रहेंगे। किसके लिए है ये नाश, किसके लिए है ये विद्रोह? किसके लिए है ये महायुद्ध? रणभूमि से जन्म ले सके एक महासम्राट, काल चक्र को ध्लस्त करके पुन: जन्म ले एक महा नायक।’
ये भी पढ़ें: धमतरी में स्ट्रांग रूम के बाहर हंगामा, सीसीटीवी कैमरों में गलत टाइमिंग से बवाल
KINGDOM की टीजर के विजुअल रूह कंपा देने वाले हैं, जहां लोगों के सामने जिंदगियां तबाह होती दिख रही, आर्मी की गोलीबारी दिखती है, कुछ जान बचाने के लिए भागते हुए दिखाई देते हैं, चारों ओर बस लाशें ही लाशें बिछी दिखती हैं। इसके बाद विजय की सिनेमैटिक एंट्री होती है जिसका पुनर्जन्म बताया जा रहा हैय़ आखिर में विजय एक डायलॉग बोलते हैं, ‘कुछ भी करूंगा, जरूरत पड़ी तो… सबकुछ जलाकर रख दूंगा।’