NEW DELHI NEWS. इंस्टाग्राम ने भारत में अपना टीन अकाउंट लॉन्च कर दिया है। इसमें 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए कंटेंट या टाइम सेट कर सकते हैं। टीन यूजर्स के खाते डिफॉल्ट रूप से प्राइवेट होंगे। यानी नॉन-फॉलोअर्स उनके कंटेंट को न देख सकेंगे और न ही इंटरैक्ट कर सकेंगे। यह फीचर 16 साल से कम उम्र के यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है, जिससे उनकी सुरक्षा और प्राइवेसी बनी रहेगी। कंपनी ने इसे पांच महीने पहले अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा में लॉन्च किया था, और अब यह भारतीय यूजर्स के लिए भी उपलब्ध हो गया है।
ये हैं Teen Accounts के टॉप फीचर्स
डिफॉल्ट प्राइवेट अकाउंट- टीन अकाउंट ऑटोमैटिकली प्राइवेट मोड में सेट होगा, जिससे अनजान यूजर्स उनकी पोस्ट नहीं देख पाएंगे।
लिमिटेड मैसेजिंग ऑप्शन – टीन यूजर्स केवल उन्हीं लोगों से मैसेज प्राप्त कर सकेंगे, जिन्हें वे पहले से फॉलो करते हैं।
सेंसिटिव कंटेंट की लिमिटेशन- टीन अकाउंट्स को सबसे अधिक रेस्ट्रिक्टिव कंटेंट फिल्टरिंग सेटिंग्स में रखा गया है, जिससे वे संवेदनशील या गैरजरूरी कंटेंट नहीं देख सकेंगे।
डेली यूसेज लिमिट- 60 मिनट से अधिक समय तक ऐप यूज करने पर एक नोटिफिकेशन मिलेगा, जो उन्हें ऐप बंद करने के लिए कहेगा।
ये भी पढ़ें: JEE MAIN-2025…14 को परफेक्ट 100 स्कोर, छत्तीसगढ़ के शौर्य को मिला 99.99 परसेंटाइल
स्लीप मोड (Sleep Mode)- रात 10 बजे से सुबह 7 बजे तक स्लीप मोड ऑन रहेगा, जिससे नोटिफिकेशन और डीएम म्यूट हो जाएंगे।
टैगिंग और मेंशन की लिमिट- टीन अकाउंट यूजर्स को सिर्फ उन्हीं लोगों द्वारा टैग या मेंशन किया जा सकेगा, जिन्हें वे पहले से फॉलो करते हैं।
हिडन वर्ड्स (Hidden Words) फीचर– यह फीचर एंटी-बुलिंग टूल के रूप में काम करता है, जो अपमानजनक शब्दों, इमोजी और फ्रेज को ऑटोमैटिकली ब्लॉक कर देगा।
ये भी पढ़ें:Breaking : छत्तीसगढ़ में कल से 15 दिनों तक बंद रहेंगी की शराब दुकानें, आदेश जारी
पेरेंट्स के लिए सुपरविजन फीचर्स
अकाउंट सेटिंग पर पैरेंट्स की मंजूरी- 16 साल से कम उम्र के बच्चों को अगर सेटिंग्स बदलनी हैं, तो माता-पिता की परमिशन लेनी होगी।
मैसेजिंग सुपरविजन- माता-पिता पिछले 7 दिनों में भेजे गए मैसेज की लिस्ट देख सकेंगे, लेकिन मैसेज के कंटेंट नहीं पढ़ सकेंगे।
डेली टाइम लिमिट- माता-पिता बच्चों के लिए इंस्टाग्राम की यूज लिमिट सेट कर सकते हैं, ताकि वे ज्यादा समय तक ऐप पर न रहें।
ये भी पढ़ें: प्रयागराज महाकुंभ के बीच छत्तीसगढ़ में राजिम कुंभ 12 फरवरी से, CM साय की जनता से अपील
स्पेसिफिक टाइम पर एक्सेस ब्लॉक – पेरेंट्स किसी खास समय पर, जैसे रात में, बच्चों की इंस्टाग्राम एक्सेस को ब्लॉक कर सकते हैं।
Instagram का Teen Accounts फीचर युवाओं को सेफ ऑनलाइन एक्सपीरियंस देने और पेरेंटल कंट्रोल को मजबूत बनाने के लिए लॉन्च किया गया है। यह फीचर भारत में सभी 16 साल से कम उम्र के यूजर्स के लिए उपलब्ध है।