KOTA NEWS. इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2025 के पहले चरण में 14 छात्रों ने परफेक्ट 100 स्कोर हासिल किया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जनवरी सत्र का रिजल्ट एक दिन पहले ही घोषित कर दिया। 14 टॉप स्कोरर्स में 12 सामान्य वर्ग से हैं। एक-एक छात्र ओबीसी और एससी कैटेगरी से हैं। जारी परिणाम के अनुसार छत्तीसगढ़ के शौर्य अग्रवाल ने 99.99602 परसेंटाइल हासिल किया है। इसके साथ ही शौर्य ने देशभर में 21वें स्थान पर हैं।
जेईई मेन 2025 का दूसरा चरण अप्रैल में होगा। इसके बाद, पेपर 1 और पेपर 2 के नतीजों के आधार पर जेईई-एडवांस्ड के लिए शॉर्टलिस्ट होंगे। इसी परीक्षा से देश के 23 आईआईटी में प्रवेश मिलता है। एनटीए 100 स्कोर हासिल करने वाले छात्रों में राजस्थान से 5, दिल्ली और यूपी से 2-2, कर्नाटक, आंध्र, गुजरात, तेलंगाना और महाराष्ट्र से 1-1 छात्र हैं। इनमें से 13 छात्र और एक छात्रा है। एनटीए स्कोर प्रतिशत के समान नहीं होता, बल्कि यह नॉर्मलाइज्ड स्कोर होता है।
ये भी पढ़ें: Intresting News : 90 साल के बुजुर्ग ने मतदान से पहले दवा लेने से किया इनकार, एंबुलेंस में पहुंचे मतदान करने
आयुष सिंघल (राजस्थान), कुशाग्र गुप्ता (कर्नाटक), दक्ष (दिल्ली-एनसीटी), हर्ष झा (दिल्ली-एनसीटी), राजित गुप्ता (राजस्थान), श्रेयस लोहिया (उत्तर प्रदेश), सक्षम जिंदल (राजस्थान), सौरव (उत्तर प्रदेश), विशद जैन (महाराष्ट्र), अर्णव सिंह (राजस्थान), शिवेन तोषनीवाल (गुजरात), साई मनोग्ना गुथकोंडा (आंध्र प्रदेश), ओम प्रकाश बेहेरा (राजस्थान) और बानी ब्रता माजी (तेलंगाना) शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: Breaking : छत्तीसगढ़ में कल से 15 दिनों तक बंद रहेंगी की शराब दुकानें, आदेश जारी
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा के मुताबिक पेपर के पार्ट बी में विकल्पों की सुविधा समाप्त करने का असर स्कोर कार्ड पर अाया है। जेईई मेन-2024 जनवरी सेशन में देश में 23 विद्यार्थियों ने 100 एनटीए स्कोर प्राप्त किया था। इस बार सिर्फ 14 स्टूडेंट्स हैं।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में 68% वोटिंग, रायपुर नगर निगम में सबसे कम वोटिंग
रायपुर के हर्शल गुप्ता ने 99.95 परसेंटाइल
वहीं, रायपुर के हर्शल गुप्ता ने 99.954599 परसेंटाइल के साथ पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी में देशभर में पहला स्थान हासिल किया है। शौर्य अग्रवाल मूल रूप से रायगढ़ खरसिया के रहने वाले हैं। 10वीं तक की पढ़ाई पूरी करने के बाद शौर्य आगे की तैयारी के लिए कोटा चले गए। शौर्य ने बताया कि उनके पापा जयप्रकाश अग्रवाल की किराना दुकान है और मां कविता हाउस वाइफ हैं। उनका एक भाई शिवम अग्रवाल आईआईटी गुवाहाटी में अध्ययनरत है।