BALUDABAZAR NEWS. नगरीय निकाय चुनाव के बीच बलौदा बाजार मतदान केंद्र से एक बेहद खूबसूरत तस्वीर सामने आयी। जब एक बुजुर्ग को उनके परिजन एंबुलेंस से मतदान कराने के लिए लेकर पहुंचे। तबीयत बिगड़ने के बाद बुजुर्ग ने जिद कर ली थी कि जब तक मतदान नहीं करेंगे तब तक दवा नहीं कराएंगे।
मतदान के लिए तमाम प्रकार के प्रचार प्रसार अभियान चलाए जाते हैं, लोगों को मतदान के लिए प्रेरित और जागरूक किया जाता है, लेकिन उसके बाद भी कई लोग मतदान करने नहीं जाते हैं। वहीं एक 90 साल के बुजुर्ग ने मतदान की एक मिसाल पेश की है।
ये भी पढ़ें : Big Breaking : रायपुर के अनुपम नगर में 60 लाख की डकैती, शहर में अलर्ट
दरअसल, कसडोल नगर पंचायत के लिए अध्यक्ष और पार्षद के लिए मतदान हो रहा था, इस बीच मतदान करने आए एक 90 साल के बुजुर्ग की तबीयत बेहद ख़राब हो गयी। जिसको कसडोल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।
ये भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में 68% वोटिंग, रायपुर नगर निगम में सबसे कम वोटिंग
वहीं बुजुर्ग की बिगड़ती तबीयत को देखकर तत्काल बलौदा बाजार जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन बुजुर्ग ने हठ पकड़ ली कि वो पहले मतदान करेंगे उसके बाद ही अपनी चिकित्सा कराने जिला अस्पताल जाएंगे।
ये भी पढ़ें : Big Breaking : रायपुर के अनुपम नगर में 60 लाख की डकैती, शहर में अलर्ट
जिसके बाद बुजुर्ग को उनके बेटे ने बुजुर्ग को एम्बुलेंस से पूलिंग बूथ लाकर उनका मतदान कराया, जिसके बाद उन्हें बलौदा बाजार जिला अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल बुजुर्ग रामदत्त की तबीयत ठीक है उनका इलाज जिला अस्पताल में कराया जा रहा है।