RAIPUR NEWS. नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया। रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव और धमतरी के कुछ मतदान केंद्रों में ईवीएम खराबी की शिकायत मिली है। मशीन खराब होने से लोग वोटिंग नहीं कर पा रहे हैं। पोलिंग बूथ के बाहर वोटर्स की कतार लगी है। रायपुर के मौलाना अब्दुल वार्ड 45 के बूथ क्रमांक 670 के सालेम कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला में ईवीएम खराब होने से वोटिंग शुरू नहीं हो पाई है।
भाटागांव स्कूल के मतदान केन्द्र में कई बूथों में मशीन खराब होने की सूचना है। हालांकि देर से ही सही, लेकिन सभी जगह वोटिंग शुरू हो गई है। इस बीच, रायपुर में भाजपा की मेयर प्रत्याशी मीनल चौबे ने चंगोराभाटा स्थित मतदान केंद्र में वोट डाला। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी दीप्ति दुबे ने मतदान से पहले हनुमान मंदिर में पूजा की। इसके बाद मतदान किया। रायगढ़ में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सुबह 8 बजे सत्तीगुड़ी चौक स्थित मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला।
ये भी पढ़ें: Big News : प्रयागराज स्टेशन को बंद करने की खबर अफवाह, रायपुर डीआरएम ने दी ये जानकारी
इसके अलावा डिप्टी सीएम अरुण साव के अलावा दूसरे मंत्रियों व विधायकों ने अपने मत का प्रयोग किया। बिलासपुर से हेमू नगर स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 8 में ईवीएम खराबी होने से सुबह 8:30 बजे वोटिंग शुरू हुई। राजनांदगांव के लेबर कॉलोनी और प्यारेलाल स्कूल स्थित मतदान केंद्र में भी ईवीएम मशीन खराब होने से वोटिंग प्रभावित हुई है।
ये भी पढ़ें: UTTAR PRADESH : खेत में मिला नरकंकाल, ब्लाइंड मर्डर केस में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
जगदलपुर में भी पोलिंग बूथ के बाहर वोटर्स की कतार लगी है। बता दें कि वोटिंग सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है, जो शाम 5 बजे तक चलेगी। 10 नगर निगम और 49 नगर पालिका के अलावा 114 नगर पंचायत में भी वोट डाले जा रहे हैं। काउंटिंग 15 फरवरी को होगी।
दूसरी ओर, नगर पंचायत वाड्रफनगर के वार्ड क्रमांक 7 में मतदान शुरू होने के बाद ईवीएम मशीन खराब हो गई। तकनीकी खराबी आने के कारण मतदान रुका हुआ है। बूथ पर मतदाताओं की भीड़ लगी हुई है। रिटर्निंग ऑफिसर को EVM खराब होने की सूचना दी गई, जिसके बाद मौके पर अधिकारी और टेक्नीशियन पहुंचे। ईवीएम मशीन को ठीक करने का प्रयास जारी है। इससे मतदाता परेशान भी दिखे।