NOIDA NEWS. कहते हैं कि जिंदगी आसान नहीं होती इसे आसान बनाना पड़ता है। मेहनत और हिम्मत हो तो इंसान क्या कुछ नहीं कर सकता। ऐसी ही कहानी है नोएडा में रहने वाली चार बहनों की जो अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए नोएडा के सेक्टर-37 बॉटनिकल गार्डन बस स्टैंड के पास रोजाना ठेला लगाती हैं। जिसका नाम है ‘बेवफा वड़ा पाव’। इस काम से वो अपना घर के साथ-साथ अपनी पढ़ाई का खर्चा भी खुद उठा रही हैं।
झारखंड की रहने वाली इन बहनों के परिवार में पिता विकलांग हैं और माँ घरों में काम करती है। इनकी जिंदगी आसान नहीं रही सीमित कमाई से घर के साथ चार बेटियों की पढ़ाई का खर्च निकालना मुश्किल होता था। ऐसे में इन चार बहनों ने परिवार को सहारा देने के लिए बड़ा पाव बेचने का फैसला किया।
बहनों ने लोगों को आकर्षित करने का एक अनोखा तरीका निकला और अपनी फूड कार्ट का नाम ‘बेवफा वड़ा पाव’ रख लिया। यह फूड कार्ट नोएडा के सेक्टर-37 बॉटनिकल गार्डन बस स्टैंड के पास हर दिन शाम 3 बजे से रात 9 बजे तक लगता है। धीरे-धीरे इनके कार्ट पर ग्राहकों की संख्या बढ़ने लगी जिसका कारण था इनका
दिलचस्प ऑफर। कार्ट पर लिखा हुआ है ‘प्यार में धोखा खाने वालों के लिए मात्र 20 रुपए में बड़ा पाव और प्रेमी जोड़ों के लिए 30 रुपए में’ जो लोगों का ध्यान आकर्षित करता है।
ये भी पढ़ें: पूर्व CM की बेटी को मुंबई के प्रोड्यूसरों ने लगाया चूना, रोल देने के नाम पर कर दिया कांड
इन चारों बहनों में से हर दिन दो कार्ट पर रहती है जबकि बाकी दो घर पर रहकर अपनी पढ़ाई करती हैं। सभी ने काम को अच्छे से बांट लिया है। ग्राहकों घर पर ही तैयार चटनी और मसाले बड़ा पाव के साथ परोसे जाते है। जिसका स्वाद अब लोगों की जुबान पर चढ़ने लगा है। अपनी मेहनत और लगन से वो रोजाना 1,000 से 1,500 रुपए तक की कमाई कर लेती है।
ये भी पढ़ें: बेटी का अंतिम संस्कार भी नहीं कर सका बाप, श्रद्धा वाकर के पिता की हार्ट अटैक से मौत
सबसे छोटी बहन लक्ष्मी मेहता बताती है कि हैं, जीवन है तो संघर्ष भी होगा लेकिन हम बहनों ने हार नहीं मानी, पैसा होता है सभी पूछते हैं गरीब का कोई नहीं जनता। हम बहाने चाहते है कि उच्च शिक्षा हासिल करें और अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को बेहतर करें।