MUMBAI NEWS. डायरेक्टर अद्वैत चंदन के निर्देशन में बनी ‘लवयापा’ रिलीज हो चुकी है। फिल्म में जुनैद खान और खुशी कपूर मुख्य किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म में आप के लिए एक फ्रेश जोड़ी के साथ-साथ फ्रेश कहानी और उसकी बोल्ड ट्रीटमेंट भी है। साधारण सी रोमांटिक कॉमेडी दिखने वाली यह फिल्म आज की जनरेशन के अपने फोन से ऑब्सेशन, सोशल मीडिया के फितूर, डीपफेक वीडियो, बॉडीशेमिंग और रिश्तों को बनाने के बाद उन्हें चलाने और प्यार को समझने पर बात करती है। यह फिल्म आपके दिल पर अपनी अलग छाप छोड़ती है।
ये भी पढ़ें: हसदेव नदी में डूबे तीन दोस्तों में से दो के शव बरामद, एक की तलाश जारी
वैलेंटाइन वीक के पहले दिन रिलीज हुई जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म ‘लवयापा’ बताती है कि हमारे लिए फोन से बड़ी चीज कुछ नहीं है। मोबाइल फोन के प्यार ने हमारी जिंदगी बदल दी है। इस छोटे से फ़ोन में हमने अपनी जिन्दी का बड़ा हिस्सा छुपा रखा होता है। जुनैद खान और खुशी कपूर की सिंपल से दिखने वाली इस फिल्म अंदर से बहुत गहरी है।
ये भी पढ़ें: VIDEO: कार में शराब और रशियन के साथ रंगरलिया, स्कूटी सवार तीन युवको को मारी टक्कर
फिल्म ‘लवयापा’ में 24 साल के दोनों प्रेमी गौरव सचदेवा (जुनैद खान) उर्फ गुच्ची और बानी शर्मा (खुशी कपूर) उर्फ बानी बू एक दूसरे के लिए पागल हैं। गुच्ची का मानना है कि बानी और उसका रिश्ता एकदम ट्रांसपेरेंट है। लेकिन जब बानी के पिता अतुल कुमार शर्मा (आशुतोष राणा) उन्हें आपस में अपने फोन एक्सचेंज करने को कहते हैं तो दोनों की जिंदगी में भूचालआ जाता है। बानी और गौरव के लिए फोन एक्सचेंज करना किसी अग्नि परीक्षा से कम नहीं है। क्या होता है दोनों के बीच क्या वो इस परीक्षा में खरे उतरेंगे या फिर नहीं, ये तो फिल्म देखकर ही आपको पता चलेगा।
जुनैद खान के सामने खुशी काफी फीकी नजर आती हैं, लेकिन ‘द आर्चीज’ में उनके अभिनय की तुलना में खुशी ने काफी सुधार किया है। खुशी कपूर ने इस फिल्म में अच्छा काम किया है। वैसे जुनैद खान और ख़ुशी कपूर की जोड़ी लोगों को जरूर पसंद आएगी। बानी के पिता के रोल में आशुतोष राणा ने काफी बढ़िया अभिनय किया हैं।
एक सख्त पिता के रोल में उनके सभी सीन्स मजेदार हैं। ये फिल्म आज की जनरेशन को भी बड़ी सीख देती है। वैलेंटाइन वीक में देखने के लिए फिल्म ‘लवयापा’ बेस्ट मूवी है।
ये भी पढ़ें: VIDEO: विभागीय परीक्षा में बड़ा घोटाला, पति-पत्नी, साली और सगे भाई सहित 22 लोग बने RI
Mile stone Academy Bhilai