KORBA NEWS. जिले के दर्री क्षेत्र में हसदेव नदी में डूबे तीन कॉलेज छात्रों में से एक का शव 72 घंटे बाद बरामद किया गया है। गुरुवार को एसडीआरएफ और नगर सेना की संयुक्त रेस्क्यू टीम ने 27 वर्षीय सागर चौधरी का शव नदी में जलकुंभी के नीचे फंसा पाया।
ये भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव का एग्जिट पोल, AAP-बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर, जानिए कौन मार सकता है बाजी
दरअसल यह दर्दनाक घटना सोमवार सुबह घटी थी, जब तीन छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए थे। परिजनों ने जब पुलिस को सूचना दी, तो तुरंत ही खोजबीन शुरू की गई। रेस्क्यू टीम ने हसदेव नदी के बिंझरा घाट के पास छात्रों की बाइक और कपड़े बरामद किए, जिससे उनके डूबने की आशंका और गहरी हो गई। इसके बाद लगातार तलाश जारी रही, और गुरुवार को सागर चौधरी और बजरंग प्रसाद का शव बरामद कर लिया गया।
ये भी पढ़ें: PM मोदी ने त्रिवेणी संगम में किया स्नान, CM योगी संग लिया नौका विहार का आनंद
लापता छात्रों की पहचान 18 वर्षीय आशुतोष सोनिकर और 19 वर्षीय बजरंग प्रसाद के रूप में हुई थी। सागर चौधरी और बजरंग प्रसाद का शव मिलने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, जबकि अन्य एक छात्र के परिजन अभी भी उनकी सलामती की उम्मीद लगाए बैठे हैं।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
एसडीआरएफ और नगर सेना की टीमें लापता छात्र की तलाश में लगातार जुटी हुई हैं। स्थानीय प्रशासन ने भी रेस्क्यू अभियान को तेजी से आगे बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। परिजनों की बेचैनी बढ़ती जा रही है, और पूरे क्षेत्र में शोक और चिंता का माहौल बना हुआ है।
Mile stone Academy Bhilai