NEW DELHI NEWS. Ola Electric ने घरेलू बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Roadster X लॉन्च की है। तीन अलग-अलग बैटरी पैक के साथ दो अलग-अलग वेरिएंट Roadster X and Roadster X Plus में आने वाली इस बाइक की शुरुआती कीमत 75,000 रुपये (ex-showroom) तय की गई है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक 501 किमी की ड्राइविंग रेंज में टॉप सिंगल सिंगल चार्ज में सक्षम है।
ये भी पढ़ें: 18 फरवरी तक अभी जेल में रहेंगे कवासी लखमा, न्यायिक रिमांड 14 दिनों के लिए फिर बढ़ी
लॉन्च इवेंट में ओला इलेक्ट्रिक के फाउंडर और सीईओ भविष अग्रवाल ने बताया कि, “हमारी पहली इलेक्ट्रिक इलेक्ट्रिक फर्स्ट जेनरेशन टेक्नोलॉजी शुरू हुई थी, लेकिन हमारी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल स्ट्रैटेजिक थर्ड जेनरेशन टेक्नोलॉजी के साथ बाजार में आ रही है। इस मोटरसाइकिल में फ्लैट केबल, मिड-ड्राइव मोटर, हायर बैटरी कैपेसिटी और सिंगल एबीएस बाय ब्रेक वायर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।”
जहां मोटरसाइकिलों में मानक स्टैन्डर्ड की वायरिंग देखने को मिलती है। वहीं ओला ने अपनी बाइक में फ्लैट केबल की वायरिंग का इस्तेमाल किया है। जो कि इस खराब बाइक के मेंटनेंस को ना सिर्फ आसान तोड़ते हैं बल्कि वायरिंग के साथ किसी भी तरह के ब्रेकडाउन होने से भी बचाते हैं। भावीश अग्रवाल का कहना है कि फ्लैट केबल से वायरिंग के ड्राइवर को 4 किलोग्राम से 800 ग्राम वजन दिया जाता है।
रोडस्टर एक्स के बेस मॉडल 2.5kWh बैटरी पैक अलग-अलग की कीमत 74,999 रुपये, 3.5 kWh बैटरी पैक अलग-अलग की कीमत 84,999 रुपये और 4.5 kWh बैटरी पैक अलग-अलग कीमत 99,999 रुपये तय की गई है। इसके अलावा रोडस्टर एक्स प्लस के 4.5kWh बैटरी पैक की अलग-अलग कीमत 1,04,999 रुपये और 9.1kWh की बैटरी पैक की अलग-अलग कीमत 1,54,999 रुपये तय की गई है। कंपनी का कहना है कि ये इंट्रोडक्टरी मार्केट 7 दिन पहले ही लागू हो जाएगा।
रोडस्टर एक्स प्लस कंपनी ने दो बैटरी पैक (4.5kWh और 9.1kWh) के साथ पेश किया है। कंपनी का कहना है कि इसकी मोटर 11KW की पावर से लैस है और इसकी टॉप स्पीड 125km/घंटा है। ये मोटरसाइकिल मोटरसाइकिल 2.7 सेकंड में ही 0 से 40 किमी/घंटा की मोटरसाइकिल में सक्षम है। कंपनी का दावा है कि इसकी 9.1Kwh बैटरी पैक अलग-अलग सिंगल चार्ज में 501km तक की ड्राइविंग रेंज में सक्षम है।
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक बाइक का उत्पादन शुरू कर दिया है। हाल ही में कंपनी के सीईओ भविष अग्रवाल ने इस बाइक की झलक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी अपलोड किया था। भावीश अग्रवाल ने बताया कि, बाइक की खरीदारी मार्च महीने से शुरू होने वाली है।