अंबिकापुर। कोरोना की तीसरी लहर के साथ छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के स्कूलों में आनलाइन क्लासेस शुरू हो गई है। अंबिकापुर जिले के एक स्कूल में चल रही आनलाइन क्लास में कुछ शरारती बच्चों ने बेहूदगी की सारी हदें पार कर दी। बच्चों ने आनलाइन क्लास के दौरान भद्दे गानों में डांस किया। इस दौरान स्कूल की शिक्षिका बच्चों को डांट लगाती नजर आ रही है। बच्चों ने अपनी हरकतों को यूट्यूब पर 15 जनवरी को अपलोड किया। जिसे अब तक 177 लोगों ने देखा और 19 लोगो ने लाइक किया है।
बतादें कि अंबिकापुर के एक स्कूल में इन दिनों आनलाइन क्लास के लिए शिक्षिकों द्वा लिंक शेयर करना स्कूल प्रबंधन के लिए परेशानी का कारण बनता जा रहा है। जिले के एक स्कूल में आनलाइन क्लास का लिंक आने के बाद कक्षा 9वीं बच्चों ने फिल्मी, भोजपुरी गाने में डांस करने शुरू कर दिया। भोजपुरी के साथ बसपन का प्यार भूल नहीं जाना रे जैसे गानों में भी डांस किया। बच्चों को बदमाश बच्चों को भोजपुरी गाने में डांस करता देख स्कूल की शिक्षिका भी भौचक्की रह गई।
सोशल मीडिया में प्रसारित वीडियो के बच्चे जहां डांस करते नजर आ रहे है। वहीं स्कूल की शिक्षिका बच्चों की हरकत देख नाराज होती नजर आ रही है। बच्चों के परेशान टीचर वीडियो में कहती नजर आ रही है कि आज सब यह तमाशा देख लो। मैडम कह रही है कि कितना अच्छा डांसर है, सचमुच अपनी क्वीलिटी को शो कर रहा है।
स्कूल प्रबंधन ने नहीं की पुलिस में शिकायत
सरगुजा के एएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि अंबिकापुर के एक स्कूल में आनलाइन क्लास के दौरान भद्दे डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। वायरल वीडियो के संबंध में स्कूल प्रबंधन ने इसकी शिकायत नहीं की है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी अंबिकापुर के बड़े-बड़े निजी स्कूलों में भी आनलाइन पढ़ाई के लिए जारी लिंक से जुड़कर शरारती तत्व पढ़ाई में बाधा पहुंचा रहे है। अंबिकापुर के एक स्कूल का ऐसा ही वीडियो वारयल हुआ है।