RAIPUR NEWS. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की यूजीसी नेट के लिए नया शेड्यूल जारी कर दिया गया है। अब यह परीक्षा 21 और 27 जनवरी को आयोजित की जाएगी। 16 जनवरी को परीक्षा पूर्व निर्धारित समय के अनुसार ही होगी। बता दें कि यूजीसी नेट दिसंबर के तहत 15 जनवरी की होने वाली परीक्षा स्थगित की गई थी। नए शेड्यूल के अनुसार 21 जनवरी को इंडियन नॉलेज सिस्टम, मलयालम, उर्दू, लेबर वेलफेयर, ट्राइबल एंड रीजनल लैंग्वेज, क्रिमिनोलॉजी, फोक लिटरेचर, कोंकणी और इनवायरमेंटल की परीक्षा होगी। यह पहली पाली में सुबह 9 से 12 बजे तक होगी।
इसी तरह 27 जनवरी को दूसरी पाली यानी दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक संस्कृत, जनसंचार एवं पत्रकारिता, जैपनिज, परफॉर्मिंग आर्ट- डांस, ड्रामा व थियेटर, इलेक्ट्रॉनिक साइंस, वूमन स्टडीज, ला और नेपाली विषय के लिए परीक्षा होगी। मकर संक्रांति, पोंगल समेत अन्य त्योहार की वजह से यह परीक्षा स्थगित की गई थी। नए शेड्यूल को लेकर विस्तृत जानकारी यूजीसी नेट की अधिकृत वेबसाइट पर जारी की गई है।
ये भी पढ़ें: राज्य सरकार की बड़ी कार्रवाई… ओवरब्रिज के घटिया निर्माण पर PWD के EE समेत आधा दर्जन इंजीनियर निलंबित
गौरतलब है कि देशभर में यूजीसी नेट की परीक्षाएं 3 जनवरी से शुरू हुई है। 85 विषयों के लिए यह परीक्षा हो रही है। इस परीक्षा के देश के 284 शहरों में सेंटर बनाए गए हैं। छत्तीसगढ़ में यह परीक्षा रायपुर, भिलाई नगर, दुर्ग, बिलासपुर, अंबिकापुर और जगदलपुर में आयोजित की जा रही है।
ये भी पढ़ें: VIDEO: रायपुर कोर्ट में जमकर मचा बवाल! आरोपी ने की अधिवक्ता से मारपीट, फिर वकीलों ने पुलिस के सामने आरोपी को पीटा
ये भी पढ़ें: पहले अपहरण, अब जेल पहुंचे नेताजी…बड़ा ही रोचक है मामला
ये भी पढ़ें: खुद ही सिगरेट पीना छोड़ देंगे लोग, FDA ने बनाया धांसू प्लान