RAIPUR/ RAIGARH. सरकारी कर्मचारियों को अब दफ्तर लेट आना और जल्दी जाना महंगा पड़ेगा। रायपुर कलेक्टर सभी सरकारी दफ्तरों में औचक निरीक्षण कर इस पर निगरानी रखे हुए हैं कि कौन लेट आ रहा है और जल्दी जा रहा है। रायपुर कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने कहा कि अब वे रोज सरकारी दफ्तरों को औचक निरीक्षण करेंगे । जो ड्यूटी में जो लेट से आएगा और जल्दी जाएगा उसकी सैलरी काटी जाएगी ।
इसी के तहत आज DEO ऑफिस में निरीक्षण के दौरान लेट आने वाले दो कर्मचारियों का वेतन काटा गया। कलेक्टर ने ये भी बताया कि शहर में ट्रैफिक बाधित करने वाले अवैध कब्जों पर भी कार्रवाई जारी रहेगी। एक बार कब्जा हटाने के बाद अगर कोई दोबारा उसे स्थान पर कब्जा करता है तो उसके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: Breaking: शराब घोटाला: पूर्व मंत्री कवासी लखमा बेटे हरीश साथ गिरफ्तार, ED का बड़ा एक्शन
रायगढ़ में 48 अधिकारी कर्मचारियों को नोटिस
इधर रायगढ़ जिला कलेक्ट्रेट में समय पर उपस्थित नहीं होने वाले 48 अधिकारी कर्मचारियों को जिला कलेक्टर ने शो काज नोटिस जारी किया है। अनुपस्थित लोगों में आठ अधिकारी भी शामिल हैं। जिला कलेक्टर की अचानक इस कार्रवाई से अधिकारी कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
दरअसल जिला कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने सभी अधिकारी कर्मचारियों को समय पर कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं। बुधवार को कलेक्टर कार्तिकेय गोयल स्वयं 10:00 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचे और राष्ट्रगान में शामिल हुए। इसके बाद उन्होंने एडीएम सहित तीन अधिकारियों को सभी विभागों की औचक जांच के लिए भेजा। इस दौरान आठ अधिकारी और 40 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। कार्यालयों की जांच में जिला खाद्य अधिकारी खुमेश्वर सिंह, सहायक खाद्य अधिकारी राबिया खान, उपायुक्त सहकारिता सी एस जायसवाल, उप संचालक खनिज राजेश मालवे, सहायक श्रमायुक्त घनश्याम पाणिग्रही, प्रभारी सहायक आयुक्त ट्राइबल आकांक्षा पटेल, सहायक आयुक्त आबकारी क्रिस्टोफर खलको और अधीक्षक भू अभिलेख शिव कुमार पटेल कार्यालय में अनुपस्थित पाए गए। कलेक्टर की ओर से सभी को शो काज नोटिस जारी किया गया है।
ये भी पढ़ें: महादेव सट्टा मामले में दुर्ग पुलिस को बड़ी सफलता, फरार आरोपी रवि मिश्रा गिरफ्तार