SURAJPUR NEWS. छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के जगन्नाथपुर गांव में शुक्रवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई। जिसमें एक ही परिवार के पति-पत्नी और बेटे की मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी भाग गए। घटना प्रतापपुर थाना क्षेत्र के खड़गवां पुलिस चौकी क्षेत्र की बताई जा रही है।
इस घटना को मृतकों के परिवार के लोगों ने ही जमीन पर खेती करने के विवाद को लेकर घटना को अंजाम दिया है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है, मामले की जांच जारी है। वहीं आरोपी हत्या को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए हैं।
ये भी पढ़ें: क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन के बयान से मचा बवाल, राष्ट्र भाषा को लेकर सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जगन्नाथपुर के डूबकापारा में संयुक्त खाते की जमीन को लेकर परिवार के दो पक्षों में विवाद चल रहा था। विवादित भूमि पर उमेश टोप्पो, नरेश टोप्पो (30) अपनी मां बसंती टोप्पो (55) और पिता माघे टोप्पो (57) के साथ खेती करने पहुंचे। इसी बीच दोपहर करीब 1 बजे माघे टोप्पो के रिश्ते में भाई के परिवार के 6-7 लोग पहुंच गए। इस दौरान खेती करने को लेकर विवाद हो गया। कुछ देर में विवाद हिंसक झड़प में बदल गई।
ये भी पढ़ें: UPDATE: मुंगेली के कुसुम पॉवर प्लांट हादसे में एक मजदूर की मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम
दूसरे पक्ष ने माघे टोप्पो के परिवार पर कुल्हाड़ी और लाठियों से हमला कर दिया। सिर पर गंभीर चोट आने से बसंती टोप्पो और नरेश टोप्पो की मौके पर मौत हो गई। वहीं, माघे टोप्पो गंभीर रूप से घायल हो गया। हमले के दौरान उमेश टोप्पो ने भागकर जान बचाई और ग्रामीणों को सूचना दी।
ये भी पढ़ें: राजामौली जल्द शुरू करेंगे अपना ड्रीम प्रोजेक्ट, बाहुबली के बाद से ही बना रहे थे प्लान
घटना की सूचना मिलने पर खड़गवां चौकी प्रभारी योगेंद्र जायसवाल की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल माघे टोप्पो को इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।
ये भी पढ़ें: जहां शहीद हुए थे 8 जवान, वहीं अब 13 माओवादियों ने किया सरेंडर, दो पर 5-5 लाख का इनाम