BIJAPUR NEWS. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार आईईडी ब्लास्ट में सात जवान शहीद हो गए हैं वहीं आठ जवान घायल बताए जा रहे हैं। बस्तर आईजी सुंदर राज पी ने इस घटना की पुष्टि की है।
ये भी पढ़ें: कोरबा में बड़ी घटना…2 नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसकर व्यापारी की हत्या कर दी, धरपकड़ के लिए पुलिस की नाकेबंदी
मिली जानकारी के अनुसार यह हमला बीजापुर कुटरु मार्ग पर हुआ है। बदरे के अंबेली नाला के पास आईडी ब्लास्ट में सात जवान शहीद हुए हैं। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने जवानों से भारी वाहन को उड़ा दिया है इस घटना में आठ जवान घायल भी हुए हैं। घटना में शहीद सभी जवान डीआरजी दंतेवाड़ा के बताए जा रहे हैं। बता दें की बीजापुर में हुए बड़े नक्सली हमले के बाद बचाव के लिए दंतेवाड़ा से अतिरिक्त फोर्स मौके के लिए रवाना कर दी गई है।
ये भी पढ़ें: अब एक क्लिक में जान सकेंगे राशन कार्ड का स्टेट्स, ऑनलाइन-ऑफलाइन होगा आवेदन…जानें पूरा प्रोसेस
वहीं बीजापुर नक्सली हमले सीएम साय का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा है कि नक्सलियों को ज्यादा क्षति हो रही है । 2026 तक का संवाद को खत्म किया जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्री शाह के नेतृत्व में काम जारी है । जवानों के द्वारा मुस्तैदी से नक्सलियों का सफाया किया जा रहा है। पहले के मुकाबले अब तक कैजुअल्टी कम हो रही है ।
पत्रकारों की सुरक्षा को सीएम साय का बड़ा बयान, बोले-जल्द लाया जाएगा पत्रकार सुरक्षा कानून