JAGDALPUR NEWS. जगदलपुर में शव को दफनाने के मुद्दे पर एक दिन पहले आदिवासी और ईसाई समाज के लोगों के बीच मारपीट पर छ्तीसगढ के कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि भाईचारे की बात करने वाले किसी ईसाई कब्रगाह या मुस्लिम कब्रगाह में दूसरे धर्म के लोगों का शव दफन करके दिखाएं।
बता दें कि घटना के बाद स्थानीय ईसाई संगठन के एक पदाधिकारी ने बयान दिया था कि सार्वजनिक कब्रगाह में शव ही तो दफनाया था। कोई अपराध तो नहीं किया गया था।
केदार कश्यप ने कहा कि कांग्रेस सरकार में अवैध धर्मांतरण को खुला बढ़ावा दिया गया। जिसके चलते ऐसी समस्या आ रही है। उन्होंने कहा कि अवैध धर्मांतरण के चलते बस्तर में आदिवासी आस्था, उसकी संस्कृति पर चोट की जा रही है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाईचारे की बात करने वाले किसी ईसाई कब्रगाह या मुस्लिम कब्रगाह में दूसरे धर्म के लोगों का शव दफन करके दिखाएं। फिर पता चलेगा कि भाइचारा क्या होती है।
भूपेश बघेल के पोस्ट पर तीखा पलटवार
वहीं छत्तीसगढ़ के वन मंत्री केदार कश्यप ने भूपेश बघेल के उस पोस्ट पर तीखा पलटवार किया है, जिसमें पूर्व सीएम ने मोहन भागवत को मिल रही सरकारी सुविधाओं को लेकर सवाल उठाए थे। केदार कश्यप ने कहा कि भ्रष्टाचार, भूपेश बघेल का पीछा नहीं छोड़ा रहा। कभी उनके मंत्री भ्रष्टाचार के घेरे में आते हैं, तो कभी कोई करीबी और कभी उनके निज सचिव। इससे भूपेश बघेल मानसिक रुप से विक्षित हो गए हैं।
बता दें कि यहां से तैयार पनीर में मिले तार कोल से बनने वाली डाई के अंश बाल काला करने के लिए उपयोग में लाई जाती है, डाई शरीर के लिए बेहद खतरनाक होता है, तार कोल मिल्की मलाई के नाम से पनीर बेचा जा रहा था। मिली जानकारी के अनुसार मुरैना निवासी हिमांशु बंसल द्वारा डेढ़ साल से फैक्ट्री संचालित की जा रही थी। मुरैना के लोगों द्वारा नकली पनीर बनाने की फैक्ट्री संचालित की जा रही थी।
ये भी पढ़ेंःतांत्रिक क्रिया करते हुए चार लोग पकड़ाएं, पूर्व सरपंच भी है शामिल, जानें पूरा मामला
उन्होंने कहा कि मोहन भागवत आरएसएस के सरसंघचालक हैं, उन्हें जेड सुरक्षा प्राप्त है। इसलिए प्रोटोकॉल के अनुसार उन्हें सुरक्षा और दूसरी सुविधाएं दी जाती है। केदार कश्यप ने कांग्रेस के एक आरोप का जवाब देते हुए कहा कि स्थानीय चुनाव जल्द होंगे, और कांग्रेस को एक और हार के लिए तैयार रहना चाहिए।