NEW DELHI NEWS. बेरोजगार युवाओं को लिए एक सुनहरा मौका मिलने जा रहा है। दरअसल, देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI ) ने क्लेरिकल कैडर में जूनियर एसोसिएट के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। 13735 पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 17 दिसंबर 2024 से शुरू होगी। इच्छुक उम्मीदवार sbi.co.in पर जाकर 7 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। जारी विज्ञापन के अनुसार रिक्त पदों में 5870 अनारक्षित हैं। 2118 एससी, 1385 एसटी, 3001 ओबीसी और 1361 ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आरक्षित हैं। वेतन 17,900 रुपये – 47,920 रुपए, जबकि बेसिक पे 19,900 रुपए होगा।
जारी विज्ञापन के अनुसार उम्मीदवार केवल एक राज्य के लिए आवेदन कर सकते हैं। मध्य प्रदेश के लिए 1317, छत्तीसगढ़ के लिए 483, चंडीगढ़ के लिए 32, दिल्ली के लिए 343, जम्मू कश्मीर के लिए 141, हिमाचल के लिए 170, पंजाब के लिए 569, राजस्थान के लिए 445, उत्तर प्रदेश के लिए 1894, उत्तराखंड के लिए 316, बिहार के लिए 1111, गुजरात के लिए 1073, झारखंड के लिए 676 वैकेंसी हैं। एसबीआई क्लर्क टियर-1 एग्जाम फरवरी 2025 में मेन एग्जाम मार्च अप्रैल 2025 में होगा।
जानिए योग्यता व आयु सीमा
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री। फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स भी आवेदन कर सकते हैं। लेकिन यह सुनिश्चित कर लें कि डिग्री 31 दिसंबर 2024 को या उससे पहले पहले प्राप्त कर ली गई हो। 20 वर्ष से 28 वर्ष। उम्मीदवारों की जन्म 2 अप्रैल 1996 से पहले और 1 अप्रैल 2004 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए। आयु की गणना 1 अप्रैल 2024 से की जाएगी। एससी व एसटी वर्ग को आयु में पांच वर्ष और ओबीसी की तीन वर्ष की छूट दी जाएगी।
अब Google के जेनकास्ट से मिलेगी मौसम की सटीक जानकारी, 8 मिनट में 15 दिन का फोरकास्ट जारी करने में भी सक्षम
ऐसी होगी चयन प्रक्रिया
सबसे पहले ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा होगी। इसमें पास उम्मीदवारों को ऑनलाइन मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। मुख्य परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार को स्थानीय भाषा के टेस्ट से गुजरना होगा। आवेदन भरने के समय जिस स्थानीय भाषा का चयन किया होगा, उसी की लोकल लेंग्वेज टेस्ट होगा। यह परीक्षा 1 घंटे की होगी जिसमें अंग्रेजी भाषा, संख्यात्मक योग्यता और तार्किक क्षमता से सम्बन्धित कुल 100 ऑब्जेक्टिव प्रश्न होंगे। प्रारंभिक परीक्षा के लिए 100 अंक निर्धारित होंगे।
छत्तीसगढ़ में अब इस तारीख को नहीं होगा पंचायतों का आरक्षण, इसलिए रोकी गई प्रक्रिया
जानिए आवेदन की फीस और एग्जाम डेट
- सामान्य, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी – 750 रुपये
- एससी, एसटी, दिव्यांग वर्ग – कोई फीस नहीं
- ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि – 17 दिसंबर 2024
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 7 जनवरी 2025
- प्रीलिम्स एग्जाम डेट – फरवरी 2025
- मेन एग्जाम – मार्च अप्रैल 2025
- प्रीलिम्स के एडमिट कार्ड एग्जाम डेट के 10 दिन पहले जारी होंगे।